राजस्थान सियासी संकट: HC के आदेश के बाद स्पीकर सीपी जोशी का बड़ा फैसला

राजस्थान में बीते कई दिनों से चल रहे सियासी संघर्ष के बीच आज मंगलवार का दिन बेहद अहम माना जा है। आज बड़े फैसलों के आने की सम्भावना है, जो राजस्थान की सियासत को लेकर काफी कुछ साफ़ कर देंगे।;

Update:2020-07-21 11:11 IST

जयपुर: राजस्थान में बीते कई दिनों से चल रहे सियासी संघर्ष के बीच मंगलवार का दिन बेहद अहम माना जा है। आज बड़े फैसलों के आने की सम्भावना है, जो राजस्थान की सियासत को लेकर काफी कुछ साफ़ कर देंगे। दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पायलट खेमे की दायर याचिका पर आज एक बार फिर सुनवाई हो रही है। कोर्ट आज फैसला सुना सकता है। इस फैसले पर गहलोत सरकार का भविष्य टिका है।

इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व डिप्टी सचिन पायलट पर जमकर हमला बोला। गहलोत ने पायलट को नाकारा, निकम्मा तक कहा, जवाब में सचिन पायलट ने कहा कि उनकी छवि को खराब करने की कोशिश हो रही है।

Updates...

हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीपी जोशी शुक्रवार तक विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने की कार्यवाही नहीं करेंगे।

-राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी विधानसभा पहुंचे हैं। वह हाई कोर्ट के फैसले को लेकर विधानसभा के सचिव के साथ चर्चा कर रहे हैं।

-स्पीकर सीपी जोशी ने स्पष्ट किया है कि हाई कोर्ट का फैसला आने तक वह कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।

-आज शाम मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में प्रदेश में कोरोना की स्थिति, राजस्थान की वित्तीय स्थिति, कोरोना के दौर में सोशल वेलफेयर योजनाएं पर चर्चा होगी।

-हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है। हाई कोर्ट ने स्पीकर से कहा कि आप 24 जुलाई तक विधायकों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को स्थगित कर दें।

हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा

-हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है। हाई कोर्ट ने स्पीकर से कहा कि आप 24 जुलाई तक विधायकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करेंगे।

-कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएम आवास पहुंच गए हैं। राजस्थान सरकार के सभी मंत्री भी सीएम आवास आएंगे, जहां 3 बजे से बैठक शुरू होगी।

-बागी विधायकों की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। दोपहर 2 बजे के बाद कोर्ट इसपर मामले पर फैसला सुना सकता है।

-मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि हम कोरोना संकट के बीच हैं और जवाब देने के लिए तीन दिन का वक्त मिल रहा है। नियमों के मुताबिक इसे सात दिन तक बढ़ाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें...आईपीएल 13वें सत्र का रास्ता साफ, टी-20 हुआ रद्द

-बागी विधायकों की तरफ से कोर्ट में पेश वकील मुकुल रोहतगी ने दलील दी कि एक तरफ 19 विधायकों को जवाब के लिए 3 दिन का समय मिला, तो वहीं बसपा के विधायकों को कांग्रेस में लाने पर की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस दौरान मुकुल रोहतगी ने नोटिस पर सवाल उठाते हुए कई मुद्दों को उठाया।

उन्होंने कहा कि नोटिस शिकायत के दिन ही भेजा गया।

-नियमों के मुताबिक वक्त नहीं दिया गया और कम वक्त दिया गया।

-यह किसी तरह साबित नहीं होता कि स्पीकर ने अपने दिमाग का इस्तेमाल किया हो।

-नोटिस के वही सब लिखा गया है जो कुछ शिकायतकर्ता की शिकायत में था।

-नोटिस जारी करने के लिए किसी भी तरह की कोई ठोस वजह नहीं बताई गई है।

-नोटिस में लिखा गया है कि अगर लिखित में नहीं है तो एक तरफा कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें...चाट के शौकीन लालजी टंडन के आवास पर अटल जी किया करते थे भोजन

-हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पायलट गुट की ओर से मुकुल रोहतगी ने यहां कहा कि आया राम-गया राम को रोकने के लिए दल बदल कानून बना था, लेकिन स्पीकर का नोटिस दसवें शेड्यूल को रोकने वाला है। मुकुल रोहतगी ने कहा कि हाईकोर्ट की शक्तियों पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है, कोर्ट को इस मामले को सुनने का अधिकार है। हर मामले को अलग तर्कों के साथ देखना चाहिए।

हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

अब आज हाईकोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। सचिन पायलट गुट ने स्पीकर के नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। राजस्थान विधानसभा के स्पीकर द्वारा बागी विधायकों को दिए गए नोटिस का भी आज अंतिम दिन है। सोमवार को सचिन पायलट गुट(बीगियों) की ओर से हरीश साल्वे की बहस पूरी हुई और फिर स्पीकर की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी बात रखी। सिंघवी ने दलील दी कि अभी स्पीकर ने किसी विधायक को अयोग्य घोषित नहीं किया है, ऐसे में अदालत का हस्तक्षेप करना ठीक नहीं है। बागियों की याचिका खारिज कर देनी चाहिए।

-राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलावर को एक बार फिर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। ये बैठक होटल में होगी, जहां पर विधायक रुके हुए हैं।

यह भी पढ़ें...राजस्थान में सियासी ड्रामा जारी, आज दूसरी बार बागियों की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई

- राजस्थान के मुख्य सचिव केंद्र सरकार को टेलीफोन टेपिंग के मामले में जवाब देंगे। सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान सरकार ने कहा है कि वह संजय जैन का टेलीफोन टेप कर रहे थे, क्योंकि उसकी गतिविधियां संदिग्ध थी। हमने किसी भी राजनीतिक व्यक्ति का टेलीफोन टेप नहीं किया है।

यह भी पढ़ें...नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कुर्सी खतरे में, ‘डील’ से पलटे प्रचंड

फैसले के बाद ऐसा होगा समीकरण

अगर विधानसभा की नोटिस सही ठहराए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष को विधायकों की सदस्यता ख़त्म कर देने का अधिकार मिल जाएगा। ऐसे राजस्थान की 200 सदस्यों वाली विधानसभा में 19 विधायक कम हो जाएंगे और तब कुल सदस्य 181 माने जाएंगे। बहुमत के लिए 91 का आंकड़ा जरुरी है और गहलोत के पास 101 सदस्यों का समर्थन है।

यह भी पढ़ें...अलग-अलग जाति के लोगों पर टिप्पणी कर बुरे फंसे त्रिपुरा के सीएम, मांगनी पड़ी माफ़ी

वहीं अगर बागी विधायकों के पक्ष में फैसला आता है तो सभी बाग़ी 19 विधायकों की सदस्यता बच जाएगी और गहलोत सरकार संकट में पड़ सकती है। हालाँकि इसी स्थिति में गहलोत सरकार प्लान बी पर आ सकते हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News