Ramcharitmanas Controversy: रामचरितमानस को "पोटैशियम सायनाइड" बताने पर सियासत गर्म, जाने किसने क्या कहा?

Ramcharitmanas Controversy: उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “श्री राम चरित मानस को “पोटेशियम सायनाइट” बताने वाले “बिहार” के मंत्री जी को अपना नाम “चिरकुट” शेखर रख लेना चाहिये।“

Written By :  Anant kumar shukla
Update: 2023-09-15 11:21 GMT

ramcharitmanas controversy acharya pramod krishnam attacks on bihar education minister (Photo-Social Media)

Ramcharitmanas Controversy: बिहार (Bihar) के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) द्वारा धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर दिए गए बयान के बाद अब सियासत गरमाता दिख रहा है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने चंद्रशेखर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “श्री राम चरित मानस को “पोटेशियम सायनाइट” बताने वाले “बिहार” के मंत्री जी को अपना नाम “चिरकुट” शेखर रख लेना चाहिये।“ बतादें कि प्रमोद कृष्णम सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में पोस्ट करते रहते हैं।

सनातन धर्म से कोई दिक्कत तो धर्म बदल लें-बीजेपी

भाजपा ने शिक्षा मंत्री के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा यदि उन्हें सनातन धर्म से कोई दिक्कत तो धर्म बदल लें। भाजपा के प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री को भले ही रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड दिख रहा है। लेकिन सही अर्थ में देखा जाए तो बिहार की राजनीति के लिए राजद जैसी पार्टी ही पोटैशियम साइनाइड है।

इस चौपाई को बताया पोटैशियम सायनाइड

बता दें कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि रामचरितमानस के एक चौपाई 'पूजही विप्र सकल गुण हीना, शुद्र न पुजहु वेद प्रवीना' को इंगित करते हुए पूछा कि इसमें क्या कहा गया है? इसके बाद इस कंटेंट पोटैशियम साइनाइड की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि जबतक इसमें पोटैशियम साइनाइड रहेगा तब तक मैं इसका विरोध करूंगा।

जदयू ने दी नसीहत

बयान को लेकर बिहार गठबंधन में सहयोगी दल जदयू नें शिक्षा मंत्री के बयान पर नाराजगी जताते हुए नसीहत दी है। जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि जिन्हें रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड दिखाई देता है, वह अपनी विचारधारा को अपने तक ही सीमीत रखें। इसे पार्टी या इंडिया गठबंधन पर थोपने की जरूरत नहीं है।

Tags:    

Similar News