RBI ने कम किया रेपो रेट, होमलोन की EMI होगी कम, सीआरआर में बदलाव नहीं
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नए वित्त वर्ष की पहली क्रेडिट पॉलिसी जारी करते हुए रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया है। ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है। इसके साथ ही रेपो रेट 6.25 फीसदी से गिरकर 6 फीसदी पर आ गया है।
नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नए वित्त वर्ष की पहली क्रेडिट पॉलिसी जारी करते हुए रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया है। ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है। इसके साथ ही रेपो रेट 6.25 फीसदी से गिरकर 6 फीसदी पर आ गया है। इसके बाद होम लोन और कार लोन की ईएमआई देने वालों को इसका बड़ा फायदा मिल सकता है।
ये भी पढ़ें…राहुल भईया के नए ठिकाने वायनाड के बारे में हम दे रहे हैं पूरा ज्ञान
इसके साथ ही आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिये 7.20 फीसदी की दर से जीडीपी वृद्धि का पूर्वानुमान लगाया।
वहीं सीआरआर (कैश रिजर्व रेशियो) में कोई बदलाव नहीं करते हुए इसे चार फीसदी पर ही बरकरार रखा गया है।
ये भी पढ़ें…BJP का राहुल गांधी पर बड़ा आरोप, पूछा- 55 लाख की संपत्ति कैसे हुई 9 करोड़?