रिलायंस का बड़ा ऐलान: अब कर्मचारियों का होगा फ्री वैक्सीनेशन, उठाया ये खास कदम

एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने अपने कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए एक खास कदम उठाया है। वैसे तो आए दिन मुकेश अंबानी अपने काम से चर्चे में रहते हैं। लेकिन इन दिनों मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्टीज के कर्मचारियों को एक खास पत्र लिखा है। जिसे पढ़ कर आप भी चौंक जाएंगे

Update: 2021-03-05 12:01 GMT

नई दिल्लीः एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने अपने कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए एक खास कदम उठाया है। वैसे तो आए दिन मुकेश अंबानी अपने काम से चर्चे में रहते हैं। लेकिन इन दिनों मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्टीज के कर्मचारियों को एक खास पत्र लिखा है। जिसे पढ़ कर आप भी चौंक जाएंगे

क्या है पूरा मामलाः

कोरोना वायरस के वजह से जहां पूरे देश में हाहाकार मच गया। वहीं कोरोना से लड़ने के लिए अब सभी देशों ने टीकाकरण शुरू कर दिया है। कोरोना के वैक्सीन को लेकर रिलायंस ने अपने कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खूशखबरी दिया है। आप को बता दे कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक नीता अंबानी ने कंपनी के कर्मचारियों के लिखे एक पत्र लिखा है। इस पत्र में लिखा गया है कि रिलायंस के सभी कर्मचारियों के वैक्सीनेशन का यह कंपनी उठायेगी। जिसमें आगे लिखा है कि अपनों की खुशियों और सेहत का ख्याल रखने से ही परिवार बनता है और इसी बड़े परिवार का नाम है, रिलायंस-फैमिली

ये भी पढ़ेंःRBI के साथ हुई चर्चा, क्रिप्टो करेंसी पर कर रहे हैं काम: निर्मला सीतारमण

रिलायंस इन्फोसिस, एक्सेंचर, SBI और NTPC के कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसलाः

आप को बता दें कि रिलायंल इन्फोसिस एक्सेंचर के अलावा SBI और NTPC जैसी सरकारी कंपनी भी कर्मचारियों के कोविड टीकाकरण का खर्च उठाने का फैसला कर चुकी है। एक आकड़े के अनुसार सभी कर्माचारियों और उनके परिवार को मिलाकर करीब 10 लाख लोगों है और सभी के वैक्सीनेशन का खर्च कंपनी वहन करने वाली है।

कब किया गया था घोषणाः

नीता अबांनी ने दिसंबर 2020 के अंत में ‘रिलायंस फैमिली डे’ के मौके पर नीता अंबानी और रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने कहा था कि जैसे ही जरूरी मंजूरियां मिलेंगी, वे रिलायंस के कर्मचारियों और उनके परिवार वालों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करेंगे।

ये भी पढ़ेंःगर्मी से बुरा हाल: अब मिलेगी लोगों को राहत, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

बहुत जल्द नए दौर में कदम रखेगा भारतः

नीता अबांनी ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि बस कुछ ही समय की बात है, हमारा देश कोरोना से जंग जीत जाएगा। आशा, विश्वास और आंनद के साथ देश एक नए दौर में कदम रखेगा। नीता ने अपने कर्मचारियों को भरोसा दिया कि आप सभी के सहयोग से हम जल्द ही इस महामारी से निजात पा लेंगे। साथ ही उन्होंने आगाह भी किया कि कोरोना अभी गया नहीं है, हमें कोरोना के विरूद्ध पूरी सावधानी और सतर्कता बरतनी है। हम कोरोना से लड़ाई के आखिरी चरण में हैं और जल्द ही इस पर काबू पा लेंगे।

 

Tags:    

Similar News