ख़ुशख़बरी! रिलायंस जियो का प्लान, खरीदें 1299 रू का सेट टॉप बॉक्स और TV फ्री

Update: 2023-08-09 11:29 GMT

लखनऊ डेस्क: मुकेश अंबानी की रिलायंस जिओ ने अपनी ब्रांच ब्रॉडबैंड सेवा जिओ फाइबर को लॉन्च कर दिया है। इस नये और धमाकेदार प्लान में रिलायंस जिओ मात्र 1299 रू में सेट टॉप बॉक्स के साथ फ्री TV दे रहा है।

इसके तहत जिओ 699 रूपए मासिक किराए पर न्यूनतम 100 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट डेटा दे रही है। इसके साथ ही साथ इस प्लान पर ब्लूटूथ स्पीकर और 1299 के प्लान पर एचडी टीवी 3 फ्री दे रही है।

पढ़ें...

एयरसेल ने लॉन्च किया नया ऑफर, तीन महीने तक मिलेगा फ्री में इंटरनेट, वॉयस कॉल

यूपी: Reliance Jio के बढ़ रहे ग्राहक, Vodafone-Airtel के छोड़ रहे साथ

जिओ ने गीगा फाइबर के लिए बहुत सारे प्लान लॉन्च किए हैं जिनमें ब्रॉन्ज प्लान, सिल्वर प्लान, गोल्ड प्लान, डायमंड प्लान, प्लेटिनम प्लान और टाइटेनियम प्लान आदि शामिल है। जिओ गीगा फाइबर के प्लान 699 रुपये से लेकर 8,499 रुपये मासिक में उपलब्ध कराए हैं।


ब्रॉन्ज प्लान

699 रुपये के इस प्लान में आपको ब्ल्यूटूथ स्पीकर दिया जा रहा है। इसमें 100 एमबीपीएस और 1200 जीबी डेटा मिलेगा। हालांकि यह वार्षिक प्लान 8,388 रुपये का है।

Full View


सिल्वर प्लान

यह प्लान 849 रुपये का है जिसमें ट्रंप2 का ब्ल्यूटूथ स्पीकर दिया जा रहा है। साथ ही 100 एमबीपीएस और 2400 जीबी डेटा दिया जा रहा है। इसका वार्षिक प्लान 10,188 रुपये का है।

Full View


गोल्ड प्लान

1,299 रुपये के इस प्लान में 24 इंच एचडी टीवी फ्री दिया जा रहा है। इस प्लान में 250 एमबीपीएस और 12000 जीबी डेटा मिलेगा। इसका वार्षिक प्लान 31,176 रुपये का है।

Full View


डायमंड प्लान

2,499 रुपये के इस प्लान में 24 इंच एचडी टीवी फ्री दिया जा रहा है। इसमें 500 एमबीपीएस और 15000 जीबी डेटा दिया जा रहा है। इसका वार्षिक प्लान 29,988 रुपये का है।

Full View


प्लैटिनम प्लान

3,999 रुपये के इस प्लान में 32 इंच एचडी टीवी फ्री मिलेगा। इस प्लान में 1 जीबीपीएस और 30000 जीबी डेटा दिया जा रहा है। यह वार्षिक प्लान 47,988 रुपये का है।

Full View


टाइटैनियम प्लान

8,499 रुपये के इस प्लान में 43 इंच एचडी टीवी फ्री दिया जा रहा है। इस प्लान में 1 जीबीपीएस की स्पीड से 60 हजार जीबी डेटा मिलेगा। इसका वार्षिक प्लान 01,1,988 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

Full View


इन सभी प्लान में जियो ग्राहकों को बहुत सारी सुविधाएं दे रही है जिनमें अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड,मुफ्त घरेलू वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग, एंटरटेनमेंट ओटीटी एप्स, गेमिंग, होम नेटवर्किंग, डिवाइस सिक्योरिटी, वर्चुअल रियलिटी का अनुभव, प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म आदि शामिल है।

Full View

रिलायंस जिओ ने ऐलान किया है कि जो भी ग्राहक वार्षिक सदस्यता लेंगे, उन्हें फ्री में सेट टॉप बॉक्स दिया जाएगा।

जिओ वेलकम ऑफर के तहत शुरुआत ग्राहकों को चलाना पैकेज देने पर फ्री सेटअप बॉक्स वाली टीवी देने का ऑफर दिया है।

रिलायंस जिओ की यह सर्विस देश में करीब 1600 शहरों में दी जा रही है।

UP ईस्ट में जिओ ने जोड़े 9.62 लाख यूजर, अन्य टेलीकॉम कंपनियों खोये यूजर: ट्राई

जिओनी ने लॉन्च किया पहला फ्रंट फ्लैश स्मार्टफोन, जानें क्‍या हैं फीचर्स


Full View

Full View

Full View

Tags:    

Similar News