भईया जी! सचिन बंसल ने जितना टैक्स जमा किया है वो आपके होश उड़ा देगा
साल 2018 में ई-कॉमर्स कंपनी वॉलमार्ट ने भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को खरीद लिया था। वॉलमार्ट ने 1 लाख करोड़ में कंपनी की 77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली थी। वहीं अब फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल ने फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के पहले क्वार्टर के लिए एडवांस टैक्स के रूप 699 करोड़ जमा किए हैं।;
नई दिल्ली: साल 2018 में ई-कॉमर्स कंपनी वॉलमार्ट ने भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को खरीद लिया था। वॉलमार्ट ने 1 लाख करोड़ में कंपनी की 77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली थी। वहीं अब फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल ने फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के पहले क्वार्टर के लिए एडवांस टैक्स के रूप 699 करोड़ जमा किए हैं।
ये भी देखें :ऑनर 9एन ने फ्लिपकार्ट से की साझेदारी, किया ये बड़ा एलान
आपको बता दें, डील के बाद इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने सचिन और दूसरे फाउंडर बिन्नी बंसल से वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट डील से हुई आय के बारे में ब्योरा मांगा था।
ये भी देखें : Flipkart के CEO बिन्नी बंसल ने दिया इस्तीफा, दुर्व्यवहार के लगे आरोप
आयकर कानून के मुताबिक सचिन और बिन्नी को इस डील से पूंजीगत लाभ पर 20 प्रतिशत इनकम टैक्स देना होगा। वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 77 प्रतिशत पार्टनरशिप 15 बिलियन डॉलर में खरीदी थी। इसके बदले कंपनी ने इनकम टैक्स का 7,440 करोड़ जमा किया था।