Sansad News: 'हरकतें सभ्य समाज के काबिल नहीं...' शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की हरकतों पर जताई कड़ी नाराजगी
Sansad News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया आचरण पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की , उन्हें सभ्य समाज के लिए अयोग्य बताया। चौहान ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने जानबूझकर संसद में भाजपा सांसदों के बीच घुसकर उन्हें धमकाया।;
Sansad News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया आचरण पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, उन्हें सभ्य समाज के लिए अयोग्य बताया। चौहान ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने जानबूझकर संसद में भाजपा सांसदों के बीच घुसकर उन्हें धमकाया और हमारे बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी को धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। इसके अलावा, चौहान ने राहुल गांधी पर एक महिला आदिवासी सांसद के साथ असभ्य व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गांधी ने सुरक्षाबलों की चेतावनी की अनदेखी करते हुए संसद में हुड़दंग किया, और इस पर उन्हें कोई पछतावा भी नहीं दिखा।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने सुरक्षाबलों के निर्देशों की अवहेलना की और सदन में गुंडागर्दी की। उन्हें अपनी गलतियों पर कोई पछतावा नहीं दिख रहा है। इसके अलावा, बीजेपी की महिला सांसदों के साथ भी अपमानजनक व्यवहार किया गया। शिवराज सिंह चौहान ने मल्लिकार्जुन खडरगे और राहुल गांधी द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि वे इस कृत्य के लिए माफी मांगेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका अहंकार साफ तौर पर नजर आया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी का आज का व्यवहार सभ्य समाज के लिए अविश्वसनीय है। जब बीजेपी सांसद मकर द्वार पर विरोध कर रहे थे, तो राहुल गांधी वहां जानबूझकर पहुंचे, जबकि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दूसरी जगह जाने का सुझाव दिया।
संसद में हुई थी धक्का-मुक्की
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। संसद में आज भी हंगामा देखने को मिला था। हंगामे के चलते सदन को स्थगित कर दिया गया । इस दौरान सदन में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत गिरकर चोटिल हो गए । प्रताप सारंगी ने दावा किया कि राहुल गांधी के धक्का देने वह गिरे हैं। वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि सब कुछ कैमरे में कैद है। मैं सदन में जा रहा था, बीजेपी सांसदों ने मुझे जाने से रोका है। प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया , उनसे मिलने के कई कई मंत्री भी पहुंचे।