ऐतिहासिक ऊंचाई के बाद बाजार की सुस्त शुरुआत, निफ्टी में भी गिरावट

Update:2018-01-24 10:27 IST
दो दिनों की ऐतिहासिक ऊंचाई के बाद आज बाजार की सुस्त शुरुआत

मुंबई: देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार (24 जनवरी) को गिरावट का रुख है। बाजार खुलते ही प्रमुख संवेदी सूचकांक सुबह करीब 10 बजे 78.92 अंकों की कमजोरी के साथ 36,061.06 पर और निफ्टी 21.10 अंकों की गिरावट के साथ 11,062.60 पर कारोबार करता देखा गया।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 21.64 अंकों की बढ़त के साथ 36161.62 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,069.35 पर खुला।

ये भी पढ़ें ...शेयर बाजार ने रचा नया इतिहास, सेंसेक्स 36,000 तो निफ्टी 11,000 पार

गौरतलब है, कि बीते दो दिनों से शेयर बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर था। मंगलवार को दोनों संवेदी सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार फिर नई उंचाईयों को छुआ। 50 शेयरों वाले निफ्टी ने जहां पहली बार 11,000 का आंकड़ा पार किया वहीं, 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स ने भी 36,000 का ऐतिहासिक स्तर पार किया था।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News