सुब्रमण्यम स्वामी की भविष्यवाणी, कहा- डोनाल्ड ट्रंप की तरह UP फतह करेंगी मायावती

सुब्रमण्यम स्वामी के मुताबिक, यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती की जीत होगी।

Update: 2017-02-16 07:22 GMT

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी समेत पूरी बीजेपी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 में जीत का परचम लहराने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं मगर अब उनकी ही पार्टी के सीनियर लीडर और राज्यसभा एमपी सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर भविष्यवाणी कर सबको चौंका दिया है।

यह भी पढ़ें ... जेटली के सवाल पर सुब्रमण्यम स्वामी बोले- मैं ज्ञानियों की बात सुनता हूं, मूर्खों की नहीं

सुब्रमण्यम स्वामी के मुताबिक, यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती की जीत होगी। यही नहीं सुब्रमण्यम स्वामी ने एक और ट्वीट कर मायावती की तुलना अमेरिका के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप से कर दी।

यह भी पढ़ें ... UP चुनाव: मतदान कर आ रहे युवक को मारी गोली, विक्टिम बोला- कह रहे थे मायावती को वोट दो

स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे लगता है कि यूपी में मायावती उसी तरह जीत दर्ज करेंगी, जिस तरह अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने की थी।

अगली स्लाइड्स में पढ़ें सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट करने के बाद क्या हुआ ....

 

गलती पर अफसोस है ...

-कई लोगों ने सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट को लेकर आपत्ति जाहिर की।

-बात बिगड़ती देख स्वामी ने ना सिर्फ ट्वीट डिलीट कर दिया बल्कि इसपर अपनी सफाई भी पेश की।

-कुछ घंटे बाद किए गए ट्वीट में उन्होंने गलती को सुधारते हुए कहा कि यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर किए गए मेरे ट्वीट में मैं नमो (नरेंद्र मोदी का नाम लेना चाहता था)।

-गलती से मैने मायावती का नाम ले लिया।

-गलती पर अफसोस है।

अगली स्लाइड में देखिए सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट ...

यह भी पढ़ें ... सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- हिंदुस्तान में कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ जो मुझे रोक सके

Tags:    

Similar News