'केजरीवाल का तिहाड़ में वेलकम, सरकारी गवाह बन करूंगा बेनकाब', ठग सुकेश चंद्रशेखर का के. कविता पर भी तंज

Arvind Kejriwal Arrest: तिहाड़ में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए संदेश भेजा है। अदालत जाते वक़्त सुकेश ने केजरीवाल के खिलाफ सरकारी गवाह बनने की बात कही।

Written By :  aman
Update:2024-03-23 17:25 IST

सुकेश चंद्रशेखर और अरविंद केजरीवाल (Social Media) 

Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस वक़्त प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रिमांड पर हैं। एक दिन पहले उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने जहां उन्हें 6 दिनों के लिए यानी 28 मार्च तक ईडी कस्टडी में भेजा है। इस बीच, महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar on Kejriwal) ने दिल्ली सीएम लिए संदेश भेजा है।

दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर को एक मामले में दिल्ली की एक अदालत ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उसने मीडिया से कहा, कि वह आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल को बेनकाब करेगा। 

सुकेश- केजरीवाल के खिलाफ बनूंगा सरकारी गवाह

सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया से कहा, 'मैं अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ED Remand) के खिलाफ सरकारी गवाह बनने को तैयार हूं। उसने कहा, सच्चाई की जीत हुई है। मैं तिहाड़ जेल (Sukesh Chandrasekhar Tihar Jail) में उनका स्वागत करता हूं। मैं अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम के खिलाफ सरकारी गवाह बनूंगा। मैं ये भी सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें सजा मिले।'

सुकेश ने के. कविता पर भी साधा निशाना

गौरतलब है कि, दिल्ली शराब घोटाला (Delhi liquor Scam Case) मामले में ED ने 11 मार्च को तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी और बीआरएस एमएलसी के. कविता (BRS MLC K. Kavitha)को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया था। के. कविता को दिल्ली लाकर पूछताछ की जा रही थी। उस वक़्त भी तिहाड़ में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने BRS नेता के. कविता को चिट्ठी लिखकर उन पर निशाना साधा था। सुकेश ने कहा था, 'सच्चाई की जीत हुई है। आपके सभी कर्म वापस आपके पास आ रहे हैं। फर्जी मामले, फर्जी आरोप कहने का नाटक विफल हो गया।'

'आप इस नए भारत को भूल जाते हैं'

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने बीआरएस नेता के. कविता को चिट्ठी में लिखा, 'आपने हमेशा यही सोचा कि कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मगर, आप इस नए भारत को भूल जाते हैं। अब कानून पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और शक्तिशाली हैं।'

Tags:    

Similar News