सुशांत डेथ केस: CBI पर लगा जांच में देरी का आरोप, महाराष्ट्र सरकार ने दिया ये जवाब

सुशांत सिंह के परिवार की तरफ से वकील के माध्यम से लगाए गये इन आरोपों पर महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आज सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें भी नतीजे का बेसब्री से इंतज़ार है।

Update: 2020-09-28 12:45 GMT
देशमुख ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच मुंबई पुलिस पूरे व्यावसायिक ढंग से कर रही थी, लेकिन अचानक यह केस सीबीआई को सौंप दिया गया।

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में उनके परिवार के लोग अभी तक की सीबीआई की जांच से संतुष्ट नहीं है। उनके पारिवारिक वकील विकास सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके सीबीआई की अभी तक की जांच पर कई सवाल खड़े किये हैं।

उनका आरोप है कि सीबीआई की जांच जिस ढंग से होनी चाहिए थी। उस तरह से अभी तक नहीं हो पाई है। यही वजह है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के इतने दिन बाद भी उनकी डेथ एक पहेली ही बनी हुई हैं।

अभी तक दुनिया को ये पता नहीं चल पाया है कि सुशांत ने वाकई में आत्महत्या की थी या फिर उनका मर्डर हुआ था।

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की फोटो(सोशल मीडिया)

महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री ने कही ये बात

सुशांत सिंह के परिवार की तरफ से वकील के माध्यम से लगाए गये इन आरोपों पर महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आज सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें भी नतीजे का बेसब्री से इंतज़ार है।

लोग पूछ रहे हैं कि उन्होंने आत्महत्या की या क़त्ल किया गया था। हम जांच के परिणाम का इंतज़ार कर रहे हैं।

देशमुख ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच मुंबई पुलिस पूरे व्यावसायिक ढंग से कर रही थी, लेकिन अचानक यह केस सीबीआई को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ेंः महफूज रहेंगे राज कपूर-दिलीप कुमार के पैतृक घर, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मिली थी लाश

गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी उनके बांद्रा स्थित फ़्लैट में पाई गई थी। मुंबई पुलिस ने शुरुआती रिपोर्ट्स के आधार पर इसे सुसाइड माना, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट से भी हुई। मगर, सुशांत के परिजन और फैंस इसे सुसाइड मानने के लिए तैयार नहीं थे।

इसलिए सुशांत के पिता द्वारा पटना में एफआईआर दर्ज़ करवाने के बाद बिहार सरकार की संस्तुति पर केंद्र ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी।

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की फोटो(सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ेंः चोरी छिपे EX CM फडणवीस से मिलने होटल क्यों गये थे संजय राउत, खुल गया राज

ये भी पढ़ेंः कर्नाटक में भी NRC: मोदी विरोधी को भारत विरोधी बताने वाले तेजस्‍वी सूर्या की मांग

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App

 

 

Tags:    

Similar News