स्वरूपानंद ने कहा- गाय है मुस्लिमों की भी मां, बने गोमांस की बिक्री रोकने का कानून
हरिद्वारः द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने मंगलवार को हरिद्वार में कहा कि गाय हिंदुओं की ही नहीं बल्कि मुस्लिमों की भी माता है। गाय की रक्षा करना हर भारतीय का कर्तव्य है फिर वह चाहे किसी भी धर्म जाति का हो। उन्होंने कहा कि गो-मांस बिक्री पर भी रोक लगाने का कानून बनना चहिए।
स्वरूपानंद ने बताया की गो-हत्या से संबंधित कानून पूरे देश में लागू हैं और यह गलत नहीं है। गो-हत्या कानून को सुप्रीम कोर्ट में कई बार चुनौती भी दी गई लेकिन हर बार पीटीशन खारिज कर दिया गया। गोहत्या के कानून के साथ ही गो-मांस पर रोक लगाने का भी कानून बनना चहिए।
'दोनों धर्मों को मिलता है बराबर फायदा'
स्वरूपानंद ने कहा कि गाय के दूध में जो प्रोटीन हिंदुओं को मिलता है वही प्रोटीन मुस्लिमों और अन्य धर्म के लोगों को भी मिलता है। गाय के दूध के साथ-साथ उसका गोमूत्र और गोबर भी सबके लिए उतने ही लाभदायक है जितना हिंदुओं के लिए हैं। इसलिए ये कहा जा सकता है कि गाय सिर्फ हिंदुओं की ही नहीं बल्कि सभी धर्मों की माता है।