Tamil Nadu : गवर्नर ने स्टालिन सरकार में मंत्री सेंथिल बालाजी को किया बर्खास्त, मनी लॉन्ड्रिंग में ED ने किया था अरेस्ट
V Senthil Balaji News: तमिलनाडु के स्टालिन सरकार के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया है। राजभवन ने इसे लेकर एक बयान भी जारी किया है। सेंथिल बालाजी कई मामलों में गंभीर कार्यवाही का सामना कर रहे हैं।
Tamil Nadu News: तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि (RN Ravi) ने गुरुवार (29 जून) को बड़ा एक्शन लेते हुए स्टालिन सरकार के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी (V Senthil Balaji) को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया। तमिलनाडु राजभवन (Tamil Nadu Raj Bhavan) ने एक बयान जारी कर जानकारी दी। गवर्नर हाउस ने कहा है कि, मंत्री वी सेंथिल बालाजी नौकरियों के बदले पैसे लेने और मनी लॉन्ड्रिंग (V Senthil Balaji Money Laundering) सहित करप्शन के कई मामलों में गंभीर आपराधिक कार्यवाही का सामना कर रहे हैं।
राजभवन से जारी बयान में कहा गया है कि, स्टालिन सरकार में मंत्री थिरु वी. सेंथिल बालाजी (Thiru V Senthil Balaji) ने एक मंत्री के रूप में अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए जांच को प्रभावित कर रहे हैं। वो कानून तथा न्याय की उचित प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं। आपको बता दें, बालाजी इस वक़्त प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की ओर से जांच किए जा रहे एक क्रिमिनल केस जुडिशियल कस्टडी में हैं। एमके स्टालिन सरकार के इस मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) और भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत कुछ अन्य आपराधिक मामलों की जांच राज्य पुलिस की तरफ से की जा रही है।
बालाजी 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं