Telangana Fire: तेलंगाना में बड़ी त्रासदी, परिवार के छह लोग जिंदा जले
Telangana Fire: आधी रात को घर में आग लगने से एक ही परिवार के छह सदस्य जिंदा जल गए है।;
Fire in Delhi Nursing Home (photo: social media )
Telangana Fire: तेलंगाना के मंचर्याला जिले के मंदमरी मंडल के गुडीपल्ली में एक बड़ी त्रासदी हुई है। आधी रात को घर में आग लगने से एक ही परिवार के छह सदस्य जिंदा जल गए है। पुलिस ने शुरू में पुष्टि की कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।
मिल रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंचर्याला जिले के मंदमरी मंडल के गुडीपल्ली में एक बड़ी त्रासदी हुई है। जिसमें आधी रात को घर में आग लगने से एक ही परिवार के छह सदस्य जिंदा जल गए है। इस हादसे में घर के मालिक शिवय्या समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो बच्चे भी हैं।
मृतकों में चार की उम्र 50 और 35 साल थी। शेष दो में हिमबिन्दु (2) और स्वीटी नाम की दो छोटी लड़कियाँ हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को लाकर आग बुझाई। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसे का कारण शार्ट सर्किट है या कोई अन्य कारण है। मंचिर्याला डीसीपी अखिल महाजन और मंदमरी सर्किल इंस्पेक्टर प्रमोद ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। पुलिस ने शुरू में पुष्टि की कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।