Manipur Violence: भारत पहुंचते ही PM मोदी से मिलने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, मणिपुर हिंसा पर दे रहे जानकारी

Manipur Violence: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिवसीय विदेशी दौरा पूरा करके सोमवार को दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने पीएम मोदी को मणिपुर के ताजा हालतों के बारे में अवगत करवाया।

Update:2023-06-26 12:49 IST
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ( सोशल मीडिया)

Manipur Violence: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिवसीय विदेशी दौरा पूरा करके सोमवार को दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने पीएम मोदी की मणिपुर के ताजा हालतों के बारे में अवगत करवाया। मणिपुर में हिंसा के चलते हालत बहुत ज्यादा खराब हैं। बता दें कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह से मुलकात की थी। इस दौरान सीएम ने शाह को मणिपुर के हालतों के बारे में जानकारी दी थी। सीएम ने कहा था कि मणिपुर में हिंसा को देखते हुए राज्य में इंटरनेट पर 30 जून तक बैन लगा दिया गया है।

पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर ही जेपी नड्डा से पूछे सवाल?

पीएम नरेंद्र मोदी आज जब विदेशी दौरे से लौटे तो उन्होने एयरपोर्ट पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूछा कि देश में क्या चल रहा है। इस पर जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही नड्डा ने पीएम मोदी को ताजा राजनीतिक हालतों के बारे में भी अवगत करवाया। बता दें कि पीएम मोदी अमेरिका और मिस्र की 6 दिवसीय यात्रा पूरी करके आज ही दिल्ली लौटे। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया।

गृहमंत्री ने की थी सर्वदलीय बैठक

बता दें कि मणिपुर में जारी हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (24 जून) को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर यह सर्वदलीय बैठक दिल्ली के बजाय इंफाल में बुलाई गई होती तो इसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करते। टीएमसी समेत तमाम विपक्षी दलों ने कहा था कि मणिपुर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाए। विपक्ष ने कहा था कि मणिपुर के लोगों के साथ अनदेखी की जा रही है। वहीं, गृह मंत्री शाह ने कहा था कि पीएम मोदी के निर्देश पर वहां शांति की बहाली के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News