'अमेठी ने जिन्हें बाहर किया, उन्होंने प्रधान सेवक पर कटाक्ष किया', स्मृति ईरानी ने संसद में राहुल गांधी को घेरा
Smriti Irani On Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला बोला। जिसका जवाब स्मृति ईरानी ने आक्रामक तरीके से दिया।;
Smriti Irani On Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार (7 फरवरी) को लोकसभा में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए बिजनेसमैन और अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) से उनके रिश्ते को लेकर कई सवाल दागे। कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री पर गौतम अडानी के व्यापारिक साम्राज्य को खड़ा करने में मदद करने का आरोप लगाया। राहुल के सवालों का जवाब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिया।
राहुल गांधी के आरोपों का बीजेपी ने खंडन किया। पहले रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया। फिर संसद में स्मृति ईरानी ने पलटवार किया। लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि, राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध क्यों? ये सवाल मेरे मन में उठा। स्मृति बोलीं, उन्होंने (राहुल गांधी) अपने भाषण की शुरुआत ही उन शब्दों से की, कि वो राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध करते हैं।
संकल्प किया है, इसलिए कीमत चुकाते हैं
स्मृति ईरानी ने पार्लियामेंट में अपने संबोधन में कहा, कि 'महिलाओं से जुड़े बजट में 130 फीसदी का इजाफा हुआ है।' इस दौरान स्मृति ईरानी ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कुछ पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी जी ने संकल्प किया है, इसलिए वह कीमत चुकाते हैं।'
..तब हज आवेदन के लिए पैसा देना पड़ता था
केंद्रीय मंत्री यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने कहा, 'हज की नई नीति कल आई है। जब इनकी यानी कांग्रेस की सरकार थी, तब हज के लिए आवेदन के लिए पैसा देना पड़ता था। अब किसी को आवेदन का पैसा नहीं देना पड़ेगा। यह मोदी सरकार ने सुनिश्चित किया।'
गरीब की जमीन दबाए बैठे हैं, और..
स्मृति ईरानी ने ये भी कहा, 'अमेठी में एक फैक्टरी के लिए जमीन ली गई थी। अचानक यह जमीन फाउंडेशन को दे दी गई। बाद में विशेष परिवार ने जमीन खाली नहीं की। किसान अदालत जाता है और जमीन खाली कराने का आदेश लाता है। आज भी वो जमीन पर बैठे हुए हैं। और यहां गरीब की बात करते हैं।'
स्मृति ने सुनाई दास्तान-ए-अमेठी
स्मृति ईरानी ने बताया, वर्ष 1981 में एक फाउंडेशन ने अमेठी में 40 एकड़ जमीन ली। वहां कहा गया था कि हम अमेठी की जनता के लिए मेडिकल कॉलेज बनाएंगे। 623 रुपे किराया दिया गया। उस जमीन पर एक परिवार (गांधी परिवार) ने अपने लिए गेस्टहाउस बनवा लिया।' उन्होंने दावा किया कि अमेठी में 'परिवार' के अस्पताल ने एक व्यक्ति का इलाज नहीं किया। उसे वापस लौटा दिया गया। क्योंकि, उसके पास आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) कार्ड था। बाद में उस शख्स की मौत हो गई।'
एक सज्जन जिन्हें अमेठी ने ‘मैजिक' दिखाया
स्मृति ईरानी ने संसद में कहा, 'आज एक सज्जन जिन्हें अमेठी ने ‘मैजिक' दिखाया। चार विधानसभा सीट पर जिनकी जमानत जब्त हुई। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया।' स्मृति का इशारा 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी की हार और खुद की जीत से थी। स्मृति ने महिला स्वयंसेवी समूहों के लिए आवंटन का भी उल्लेख किया। बोलीं, '2009 से 2014 के बीच स्वयंसेवी समूहों को करीब 80 हजार करोड़ रुपए की राशि दी गई। 2014 से 2022 तक ये राशि बढ़ाकर 4.93 लाख करोड़ रुपए हो गई।'
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
लोकसभा में मंगलवार को राहुल गांधी ने कहा, तमिलनाडु, केरल से लेकर हिमाचल प्रदेश तक हम हर जगह 'अडानी' का ही नाम सुन रहे हैं। पूरे देश में सिर्फ 'अडानी', 'अडानी' हो रहा है। अडानी जी कभी भी किसी भी बिजनेस में विफल नहीं होते। राहुल गांधी ने पूछा कि, प्रधानमंत्री के साथ अडानी के क्या संबंध है? कांग्रेस सांसद ने ये भी कहा कि, यात्रा के दौरान लोगों ने मुझसे पूछा था कि 2014 से 2022 के बीच अडानी की नेटवर्थ 8 अरब डॉलर से बढ़कर 140 अरब डॉलर कैसे हो गई।
स्मृति ने गांधी परिवार पर चुन-चुनकर किया अटैक
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बोल रही थीं। उन्होंने राष्ट्रपति के प्रति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया। साथ ही, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बार-बार तंज कसा। चाहे वो मामला सरकारी जमीन से जुड़ा हो या शैक्षणिक संस्थानों से। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और गांधी परिवार पर चुन-चुनकर हमला बोला।
सरकारी जमीन पर राहुल-प्रियंका के नाम से हॉस्टल बना
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने अपने संबोधन में कहा, 'एक अचंभित करने वाला नजारा और है। फुरसतगंज (Fursatganj) जहां पर परिवार से संबंधित एकेडमी है। बीजेपी सांसद ने बताया, वो जमीन सरकार की है, लेकिन वहां राहुल-प्रियंका गांधी के नाम से हॉस्टल बना दिया गया। 30 वर्षों से अमेठी की जनता बार-बार कह रही थी कि यहां मेडिकल कॉलेज खोला जाए। लेकिन, अगर आप अमेठी जाएंगे तो वहां पाएंगे कि मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित जमीन पर इस परिवार (गांधी परिवार) ने अपने लिए गेस्ट हाउस बना लिया।'
स्मृति बोलीं- 'एक सज्जन ने..'
राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पूछा, राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध क्यों? उन्होंने कहा, कि 'अमेठी के सांसद होने के नाते मैं अपने 'प्रधान सेवक' का अभिनंदन करना चाहती हूं। फिर उन्होंने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला। कहा, अमेठी ने जिन्हें बाहर किया, उन्होंने प्रधान सेवक पर आज कटाक्ष किया। यहां एक सज्जन ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया। राष्ट्र के संरक्षण में अपने-पराए का भेद नहीं होना चाहिए। अमेठी का पहला मेडिकल कॉलेज 290 करोड़ रुपए का किसी ने दिया, तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। यहां बहुत ठहाके लगाए गए। यात्रा पर निकले तो लोगों ने कहा कि हमारी जमीन गई।'