Smriti Irani On Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार (7 फरवरी) को लोकसभा में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए बिजनेसमैन और अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) से उनके रिश्ते को लेकर कई सवाल दागे। कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री पर गौतम अडानी के व्यापारिक साम्राज्य को खड़ा करने में मदद करने का आरोप लगाया। राहुल के सवालों का जवाब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिया। राहुल गांधी के आरोपों का बीजेपी ने खंडन किया। पहले रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया। फिर संसद में स्मृति ईरानी ने पलटवार किया। लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि, राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध क्यों? ये सवाल मेरे मन में उठा। स्मृति बोलीं, उन्होंने (राहुल गांधी) अपने भाषण की शुरुआत ही उन शब्दों से की, कि वो राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध करते हैं।