यूपी और दिल्ली सरकार ने जारी की कोरोना की नई गाइडलाइन, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
यूपी में नई गाइडलाइन के तहत किसी बंद संस्थान जैसे हॉल या कमरे में निर्धारित क्षमता का 50 फीसदी इस्तेमाल किया जा सकेगा। यानी कि कार्यक्रम में 200 से अधिक लोग नहीं होने चाहिए।;
लखनऊ/दिल्ली: उत्तर प्रदेश और दिल्ली सरकार दोनों ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नए प्रोटोकाल 1 फरवरी से लागू होंगे। सभी से इन नियमों का पालन करने को कहा गया है।
सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कोरोना की नई गाइडलाइन का पालन कराने का निर्देश जारी कर दिया गया है।बता दें कि यूपी और दिल्ली में कोरोना के केस पहले के मुकाबले अब काफी कम हो गए हैं।
रोजाना नए केस मिलने के साथ ही मौत के आंकड़ों में भी अब गिरावट आई है। लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिसका फायदा दोनों ही राज्य सरकारों को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। धीरे-धीरे कोरोना अब नियंत्रण में आ रहा है।
कोरोना वैक्सीन के बारे में सच्चाई जानें, अफवाह न सुनें और न फैलाएं
यूपी में 1 फरवरी से अब इन नियमों का करना होगा पालन
नई गाइडलाइन के तहत किसी बंद संस्थान जैसे हॉल या कमरे में निर्धारित क्षमता का 50 फीसदी इस्तेमाल किया जा सकेगा। यानी कि कार्यक्रम में 200 से अधिक लोग नहीं होने चाहिए। 200 लोगों की संख्या तक के कार्यक्रम किए जा सकते हैं।
इससे पहले ये अनुमति अधिकतम 100 लोगों के लिए थी। हालांकि सरकार ने निर्देश दिए हैं कि ये अनुमति कोरोना के बाकी प्रोटोकॉल के साथ आती है जैसे फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनर और हैंड वॉच की अनिवार्य उपलब्धता के साथ ही ये अनुमति होगी। वरना कार्रवाई की जाएगी।
नए नियमों के अनुसार खुले मैदान क्षेत्र की भी 50 फीसदी क्षमता का इस्तेमाल किया जा सकेगा, जो पहले केवल 40 प्रतिशत तक किया जा सकता था।
दिल्ली में 1 फरवरी से अब इन नियमों का करना होगा पालन
यूपी की तरह दिल्ली सरकार ने भी अपने यहां कोरोना नियमों में राहत प्रदान की है। दिल्ली सरकार ने यूके से दिल्ली आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कुछ छूट दी है।
जैसे कि अब यूके से दिल्ली आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को RT-PCR टेस्ट में नेगटिव आने पर 7 दिन इंस्टीट्यूशनल क्वारनटाइन और 7 दिन अनिवार्य होम क्वारनटाइन में नहीं रहना होगा।
कहने का मतलब साफ है कि अब यूके से आने वाले यात्री अगर एयरपोर्ट पर हुए RT-PCR टेस्ट में नेगेटिव पाए जाएंगे तो उनको 14 दिन होम क्वारनटाइन की सलाह दी जाएगी। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर ही चलने का निर्णय किया है।
गिलोय का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान, इन लोगों के लिए है खतरनाक
यहां जानें दिल्ली और यूपी में कोरोना की ताजा स्थिति
यूपी में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 251 नए मामले दर्ज हुए जबकि 6 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार तक राज्य में 24 घंटे में 251 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि इसी दौरान 380 मरीज ठीक भी हुए हैं।
यूपी में इस वक्त 6230 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 5,99,624 लोग संक्रमण की चपेट में आए, जिनमें से 5,84,752 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 1,12,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई।
वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 249 केस सामने आए हैं। इन कोरोना केसों के साथ दिल्ली में अब कोरोना के मामलों की संख्या 6,34,773 तक पहुंच गई है।
वैसे पिछले 24 घंटों में 267 मरीज ठीक भी हुए हैं, इसे मिलाकर दिल्ली में अब तक 6,22,381 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण पिछले 24 घंटों में छह लोगों की मौत हुई है और अब तक कुल मिलाकर 10,841 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है।
इस देश में कोरोना से मौत होने पर अंत्येष्टि के लिए चुकानी पड़ रही मुंहमांगी कीमत
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।