Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 19 जुलाई तक कर सकेंगे उम्मीदवार अपना नामांकन

भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आधिकरिक रूप से अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक आज से आगामी 19 जुलाई तक उपराष्ट्रपति पद के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

Written By :  Rajat Verma
Update:2022-07-05 15:11 IST

Vice President Election 2022। (Social Media)

Vice President Election 2022: भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) के लिए आधिकरिक रूप से अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक आज मंगलवार 5 जुलाई से आगामी 19 जुलाई तक उपराष्ट्रपति पद के लिए आवेदन किया जा सकेगा तथा इसके पश्चात उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आगामी 6 अगस्त की तारीख सुनिश्चित की गई है। आपको बता दें कि वर्तमान उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Vice President M. Venkaiah Naidu) कार्यकाल आगामी 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है, जिसके मद्देनजर नए राष्ट्रपति के चयन हेतु चयन प्रक्रिया तेज हो गई है।

5 जुलाई को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

हालिया तौर पर राष्ट्रपति चुनाव (President Election 2022) के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने पर अब उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election 2022) के लिए नामांकन पर ध्यान दिया जा रहा है। जारी अधिसूचना के मुताबिक आज मंगलवार 5 जुलाई को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और यह प्रक्रिया आगामी 19 जुलाई तक जारी रहेगी। 19 जुलाई को नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उसके अगले दिन 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

22 जुलाई को नामांकन वापस लेने की तारीख

वहीं 22 जुलाई नामांकन वापस लेने की तारीख सुनिश्चित की गई है। फिलहाल, यह देखना रोचक होगा कि पक्ष और विपक्ष की ओर से किसे उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election 2022) का उम्मीदवार बनाया जाएगा क्योंकि किसी भी दल की ओर से अभीतक उपराष्ट्रपति उम्मीदवारों के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। 22 जुलाई को नामांकन वापस लेने की तारीख समाप्त होने के साथ ही आगामी 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव आयोजित कर भारत के नए उपराष्ट्रपति का चयन सुनिश्चित किया जाएगा।

फिलहाल भारत में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। ऐसे में कुल दो उम्मीदवारों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन किया है, जिसमें राजग समर्थित उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का नाम शामिल है। समीकरणों की मानें तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों चुनावों में राजग उम्मीदवार की जीत लगभग तय है क्योंकि लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) में भाजपा तथा राजग की पहले से ही पूर्ण बहुमत है।

Tags:    

Similar News