मेरठ: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के जिला अस्पताल में भर्ती एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि कल देर रात हुई इस घटना को जिला अस्पताल में वार्ड ब्वॉय और एक प्रशिक्षु बी फार्मा के छात्र ने मिलकर अंजाम दिया।
आज सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में लोगों ने हंगामा किया। इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर घटना में शामिल आरोपित वार्ड ब्वॉय को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है। जबकि प्रशिक्षु बी फार्मा छात्र अभी फरार हैं।
ये है पूरा मामला
एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि बागपत जिला अस्पताल में कल दोपहर में बुखार होने के कारण वहीं के कॉलेज की एक छात्रा को जिसकी उम्र तहरीर में 16 साल लिखवाई गई है उसको भर्ती कराया गया था। आरोप है कि देर रात में इस छात्रा के साथ हॉस्पिटल के ही वार्ड ब्वॉय व प्रशिक्षु बी फार्मा के छात्र ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
आरोपित घटना के बाद फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर दोंनो आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया गया है जिनमें से एक जितेंद्र उर्फ भूरा हॉस्पिटल जो कि ठेके पर वार्ड ब्वॉय के पद पर कार्यरत हैं को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरे आरोपी दिलशाद निवासी खेकड़ा की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें...एशियन गेम्स 2018: निशानेबाज़ी में मेरठ के शार्दुल ने देश को दिलाई चांदी
उधर,थाने में दर्ज तहरीर के अनुसार बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी जिले के एक कॉलेज से पढ़ाई कर रही है। कल दोपहर बुखार व सिर दर्द होने के चलते परिवार के लोगों ने जिला अस्पताल में उसको भर्ती करा दिया था। उसके पास उसकी बड़ी बहन थी।
पीडि़त का जीजा हॉस्पिटल में ही एम्बुलेंस चलाता है। कल देर रात उसकी बहन अपने पति के पास चाय लेने के लिए चली गई थी। इसी दौरान वार्ड बॉय बीमार छात्रा को अपने साथ भाप देने के बहाने ले गया।
वहां पर आरोपित ने अपने साथी के साथ मिलकर एमरजेंसी कक्ष में नशे का इंजेक्शन लगा कर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपित युवक बी फार्मा का छात्र है और हॉस्पिटल में प्रशिक्षण ले रहा है।
जैसे ही किशोरी की बहन हॉस्पिटल आई तो उसको घटना का पता चला तो उसने शोर मचा दिया। आवाज सुनकर स्टॉफ के लोग एकत्रित हो गए। आरोपित मौका पाकर वहां से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें...मेरठ में लूट के विरोध पर दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या