Aaj Ka Mausam: यूपी समेत कई इलाकों में बढ़ा सर्दी का प्रकोप,इस राज्य में दिखेगा फिर बारिश का कहर
Weather Today Update 17 December 2022: दिसंबर का आधा महीना बीतने के बाद मैदानी इलाकों में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का माहौल बना हुआ है।
Weather Today Update 17 December 2022: दिसंबर का आधा महीना बीतने के बाद मैदानी इलाकों में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का माहौल बना हुआ है जिसका असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है। उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में शीतलहरी का प्रकोप और बढ़ने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और पंजाब समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत में तीन दिनों तक शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा। दूसरी ओर देश के पहाड़ी राज्यों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी का दौर बना रहेगा।
इस बीच चेन्नई में 17 दिसंबर के बाद मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ने की आशंका जताई गई है। आईएमडी के मुताबिक शहर के कुछ हिस्सों में 21 दिसंबर तक बारिश का दौर बना रह सकता है। चेन्नई के साथ ही पुडुचेरी और कराईकल में भी 19 दिसंबर तक बारिश से जारी रह सकती है। चेन्नई में पिछले हफ्ते भी बारिश और तेज हवाओं के कारण लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी थीं।
पहाड़ी इलाकों में लोगों की दिक्कतें बढ़ीं
मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर,लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर अगले कुछ दिनों तक बर्फबारी के साथ बारिश का मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे हुए इलाकों से आगे बढ़ने की संभावना है। इस कारण आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना बनी हुई है। पहाड़ की ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड काफी बढ़ जाने के कारण लोगों को दिक्कतें बढ़ गई हैं।
ठंड और कोहरा दिखाने लगा असर
पहाड़ी इलाकों में हो रही इस बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है। मैदानी इलाकों में दिन और रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली आदि इलाकों में ठंड बढ़ गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में अब कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने वाला है। ठंड बढ़ने के साथ ही कई इलाकों में देर रात और सुबह के समय कोहरे की मार भी पड़ने लगी है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर यातायात भी प्रभावित हो रहा है।
कई दिनों तक बारिश होने की आशंका
मौसम विभाग की ओर से तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कई दिनों तक बारिश जारी रहने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि चेन्नई के कई इलाकों में 21 दिसंबर तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। चेन्नई में पिछले हफ्ते भी बारिश ने कहर ढाया था। तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश के कारण एनडीआरएफ की तैनाती भी करनी पड़ी थी।
मौसम विभाग का कहना है कि पुडुचेरी और कराईकल में 19 दिसंबर तक बारिश जारी रहने की आशंका है। दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और श्रीलंकाई तटों पर तेज हवाओं के कारण मछुआरों को 18 दिसंबर तक समुद्री तटों की ओर न जाने की सलाह दी गई है।
स्काईमेट वेदर का पूर्वानुमान
दूसरी ओर स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान अंडमान निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी द्वीपों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। देश के उत्तर-पश्चिम,मध्य और पूर्वी हिस्सों में उत्तर-पश्चिमी शुष्क और ठंडी हवाएं चलेंगी। इस कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है।