बारिश से दहला यूपी! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के राज्यों में तेज बारिश लगातार जारी है और आगे भी दो दिनों तक तेज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

Update:2023-06-12 16:08 IST
बारिश से दहला यूपी! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के राज्यों में तेज बारिश लगातार जारी है और आगे भी दो दिनों तक तेज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इनमें से वाराणसी औऱ मिर्जापुर जैसे इलाके शामिल हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि इसकी वजह बंगाल की खाड़ी से तेज नम हवाएं पूर्वांचल मे बह कर आ रही हैं। इस वजह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। अरब सागर से पूर्वोत्तर भारत में एक ट्रफ रेखा सक्रिय हुई है जिस वजह से देश के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।

यह भी पढ़ें: Google का 21वां बर्थडे! इसलिए झेलनी पड़ी थीं कई आलोचनाएं

इस वजह से संभावना जताई जा रही है कि पटना, वाराणसी, गया, मिर्जापुर, प्रयागराज के साथ-साथ दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश के भागों के अलावा बिहार के कुछ इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश, वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी। इस दौरान रांची, जमेशदपुर, मिदनापुर सहित पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर भीषण बारिश हो सकती है।

चक्रवाती हवाओं और ट्रफ रेखा के प्रभाव से संभावना जताई जा रही है कि मध्य भारत के कई इलाकों में खास तौर से जबलपुर, भोपाल, नागपुर और अहमादाबाद में मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों उत्तरी छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के लगभग सभी भागों और साथ ही गुजरात क पूर्वी इलाकों और सौराष्ट्र में कई जगहों पर भी मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर! दुश्मन देश में लहराएगा भारतीय तिरंगा

Tags:    

Similar News