Kuldeep Jaghina Murder Case: कौन है गैंगस्टर कुलदीप जघीना, जिसे पुलिस कस्टडी में होने के बावजूद अपराधियों ने मारा डाला
Kuldeep Jaghina Murder Case: गैंगस्टर कुलदीप जघीना की आज दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
Kuldeep Jaghina Murder Case: हाल फिलहाल में उत्तर प्रदेश कुख्यात क्रिमिनल्स के एनकाउंटर या गैंगवार को लेकर सुर्खियों में रहा है। माफिया अतीक अहमद, अशरफ और शूटर संजीव जीवा को तो उनके प्रतिद्वंदियों ने ही निपटा दिया। कुछ ऐसा ही खेल पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी चल रहा है। हाल के 10 महीनों में यहां भी कुछ नामी हिस्ट्रीशीटर आपसी लड़ाई में निपटे हैं। इसमें बुधवार को एक और गैंगस्टर का नाम जुड़ गया है। गैंगस्टर कुलदीप जघीना की आज दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
गैंगस्टर कुलदीप जघीना और उसके साथी विजयपाल को बुधवार को पुलिस जयपुर से भरतपुर कोर्ट में पेशी के लिए बस से ले जा रही थी। बस जब दोपहर 12 बजे के करीब अमोली टोल प्लाजा पर रूकी तो पहले से घात लगाकर बैठे अपराधी बस में घुसे और उन्होंने पुलिसकर्मियों की आंख में मिर्च डाल दी। इसके बाद उन्होंने दनादन फायरिंग करनी शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने करीब 15 राउंड फायरिंग की। इस वारदात में गैंगस्टर कुलदीप जघीना मौके पर ही मारा गया। जबकि उसका साथ अमृतपाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक है। इस हमले में बस में सवार दो अन्य यात्रियों को भी गोली लगी है। रोडवेज की बस में हुई इस वारदात के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
कौन था गैंगस्टर कुलदीप जघीना ?
गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गिनती राजस्थान के उभरते अपराधियों में होती थी। बेहद कम उम्र में जरायम की दुनिया में कदम रखने वाला जघीना कई मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ हत्या, अपहरण और रंगदारी जैसे कई मामले चल रहे थे। कुलदीप के खिलाफ जयपुर के ज्योति नगर थाना, सेवर और कोतवाली थाना में एक-एक, उद्योगनगर थाने में चार और मथुरा गेट थाने में 6 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बीते साल सितंबर में उसे गोवा भागने के दौरान दबोचा था। तब से वह जयपुर सेंट्रल जेल में बंद था।
भाजपा नेता हत्याकांड में था आरोपी
गैंगस्टर कुलदीप जघीना भाजपा नेता कृपाल जघीना हत्याकांड को लेकर पहली बार सुर्खियों में आया। भरतपुर में 10 माह पहले 4 सितंबर 2022 की रात को बीजेपी नेता कृपाल जघीना की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक, भाजपा नेती की हत्या जमीन विवाद के कारण हुई थी। जघीना का भी इलाके में रसूख था। वे स्थानीय बीजेपी सांसद रंजीता कोली के करीबी थे। वे भारतीय रेलवे के सलाहकार समिति के सदस्य भी थे। हिंदूवादी संगठनों से उनका जुड़ाव था। इन सबके अलावा उनका जमीन का कारोबार था। एक जमीन को लेकर उन्हीं के गांव के रहने वाले गैंगस्टर कुलदीप जघीना से उनका विवाद चल रहा था। पुलिस ने उनकी हत्या में कुलदीप जघीना और उसके साथी विजयपाल को आरोपी बनाया था।
बता दें कि बीते साल सितंबर 2022 में नागौर में हिस्ट्रीशीटर संदीप शेट्टी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। संदीप को पुलिस कोर्ट में पेश करने के लिए लाई थी।