नोटबंदी पर शाह बोले- 7 तक जो पूछते थेे कालेधन पर क्या किया, 8 से वो पूछ रहे हैं ऐसा क्यों किया
भुवनेश्वर: बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने ''जन जागरण समावेश रैली'' में कहा कि अगर ओडिशा का विकास चाहते हैं तो बीजेपी को लाना होगा। केंद्र में बीजेपी को लाने में ओडिशा ने बहुत योगदान किया है। अब बारी राज्य में है। हमने एक भ्रष्टाचार विहीन सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जो ओडिशा के लिए किया वो 70 साल में किसी ने नहीं किया। नोटबंदी पर शाह ने कहा कि 7 तारीख तक पूरा विपक्ष मोदी जी से पूछता था कि कालेधन के लिए क्या किया और 8 से पूछने लगे ऐसा क्यों किया।
क्या बोले शाह
-2016 के बजट में भारत सरकार ने ओडिशा को 63 हजार करोड़ दिया ।
-2016 के रेलवे बजट में ओडिशा के लिए 4682 करोड़ दिया।
-पोस्टल रोड के लिए पैसे दिए।
-कई गांव ऐसे थे जहां 70 साल से बिजली नहीं गई थी बीजेपी ने 17 सौ गांवों में 3 हजार करोड़ खर्च करके महज ढाई साल में बिजली दौड़ा दी।
-ओडिशा मेंं 23 लाख लोगों के पास एलपीजी कनेक्शन थे जो कि महज ढाई साल में बढ़कर 40 लाख हो गए हैं।
-जनधन योजना में 84 लाख खाते खाेले हैं।
-आवास योजना में सबसे ज्यादा फायदा यहां पहुंचाया गया है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें शाह ने ओडिशा के सीएम पर बोला हमला...
सीएम नवीन पटनायक पर बोला हमला
-आप हमसे पूछते थ्ो हमने आज बता दिया कि हमने ढाई साल में क्या किया अब सीएम बताएं क्या किया।
-एक लाख 30 हजार करोड़ रुपए मोदी जी ने ओडिशा के लिए भेजा है ।
-हमारी सरकार हर 15 दिनों में गरीब,किसानों महिलाओं के लिए योजनाएं लेकर आई है।
- लेेकिन प्रदेश सरकार इस योजना को यहां पहुंचे नहीं दे रही है।
-मोदी सरकार देश के गरीबों,ओडिशा के युवाओं के लिए कई योजनाएं लेकर आई है।
-मोदी जी नेे देश को बदलने का काम किया है।
यह भी पढ़ें... नोटबंदी पर BSP का यू टर्न, राज्यसभा में बोलीं माया- मोदी के फैसले का समर्थन
- आज पूरी दुनिया मानती है कि 21वी शताब्दी हिंदुस्तान की शताब्दी है।
- मनमोहन सिंह जी ने राज्यसभा में नोटबंदी पर अपना दर्द बयां किया।
-जिसका जाता है उसे कष्ट होता है।
-7 तारीख तक पूरा विपक्ष मोदी जी से पूछता था कि कालेधन के लिए क्या किया और 8 से पूछने लगे ऐसा क्यों किया।
- नोटबंदी की बाढ़ में केजरीवाल, माया, मुलायम एक झाड़ पर चढ गए हैं और देख रहे हैं कब बाढ़ खत्म हो।
यह भी पढ़ें... Video: हाय रे नोटबंदी ! पैसे बदलवाने बैंकों के चक्कर काट रहा ये लाचार दिव्यांग
-राहुल बाबा अभी देश की सीमाओंं की बात कर रहे थे पर जब यूपीए की सरकार थी उस वक्त देश की सीमाओं में जवानों को मारकर लोग चले जाते थे।
-लेकिन आज सर्जिकल स्ट्राइक हो जाती है। हमारे जवान घर के अंदर घुसकर बदला लेे रहे हैंं।
-आज देश दुनिया के प्रथम पंक्ति के देशों में है।
- मोदी जी जहां भी जाते हैं वहां एयरपोर्ट पर हजारों लोग इकट्ठा हो जाते हैं ये स्वागत देश का है।
- मोदी जी ओडिशा में विकास करना चाहते हैं, लेकिन यहां बीजेपी की सरकार होनी चाहिए ताकि हमारी योजनाओं का सही से क्रियान्वयन हो पाए।
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो...