पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई AIIMS में भर्ती, अब तक घर में हो रहा था इलाज
नई दिल्ली: पूर्व पीएम और बीजेपी के वरिष्ठतम नेता अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वाजपेयी जी को सिर्फ रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है लेकिन उनकी तबीयत पिछले काफी समय से खराब है, जिसके कारण उनका ईलाज घर में ही हो रहा है।
यह भी पढ़ें: BJP विधायक सुरेंद्र सिंह के बेतुके बोल- बंटवारे के बाद से ही भारत हिंदू राष्ट्र
बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। उनका चेकअप एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलरिया की देखरेख में होगा। 93 साल के अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। वे 2009 से व्हीलचेयर पर हैं और कुछ समय पहले ही भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया था।
वाजपेयी 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गए थे। वो बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं। 25 दिसम्बर, 1924 में जन्मे वाजपेयी ने भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए 1942 में भारतीय राजनीति में कदम रखा था।