बिहार उपचुनाव: जहानाबाद में RJD के कृष्ण मोहन ने हासिल की जीत

बिहार की अररिया लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे राजग के लिए अच्छी खबर लेकर नहीं आ रहे।  बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह अब पिछड़ गए हैं।

Update:2018-03-14 12:17 IST

पटना: जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने बड़ी जीत हासिल कर ली है। बिहार की अररिया लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे राजग के लिए अच्छी खबर लेकर नहीं आ रहे। बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह अब पिछड़ गए हैं। आरजेडी के सरफराज आलम आगे निकल गए हैं। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। सरफराज आलम 1300 वोटों से आगे हैं।

भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी के दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडेय की पत्नी और बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी आगे हैं। छठवें राउंड की मतगणना होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी को 16121 मत मिले हैं। कांग्रेस को 13286 वोट मिले हैं।

बिहार में सत्तारूढ बीजेपी-जेडीयू गठबंधन तथा विपक्षी राजद-कांग्रेस गठबंधन अररिया लोकसभा सीटों पर और दो विधानसभा क्षेत्र में आमने सामने हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले साल महागठबंधन तोड़ कर बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए में शामिल होने के बाद प्रदेश में पहली बार चुनाव हुआ है।

बिहार की अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी सांसद रहे मोहम्मद तस्लीमुद्दीन, जहानाबाद विधानसभा से आरजेडी विधायक मुंद्रिका सिंह यादव और भभुआ विधानसभा से बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद उपचुनाव हुए थे । इन तीन सीटों में से दो पर आरजेडी और एक पर बीजेपी का कब्जा था।

Similar News