दिल्ली में CBI पर संग्राम: विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन,राहुल गांधी ने दी गिरफ्तारी

Update:2018-10-26 09:30 IST

नई दिल्ली:सीबीआई को ले कर देश भर में मचा घमासान आज दिल्ली की सड़कों पर भी दिखायी दिया। सीबीआई के अंदर चल रही उठा पटक में विपक्षी दल भी सक्रिय हो रहे है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने गांधी टीएमसी और सीपीएम नेताओं के साथ् जोरदार प्रदर्शन किया।दिल्ली में कांग्रेस समेत टीएमसी सीपीएम के नेताओंको हिरासत में ले लिया गया। छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को बहाल करने की मांग को लेकर कांग्रेस आज देशभर में सीबीआई दफ्तरों के बाहर धरना प्रदर्शन कर रही है ।कांग्रेस अध्यक्ष् राहुल गांधी प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं ।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा की शक्तियों को छीनने के विरोध में विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की। राहुल ने कहा है कि राफेल सौदे की जांच से बचने के लिए ऐसा किया गया है ।दक्षिण दिल्ली के लोधी रोड स्थित दयाल सिंह कॉलेज से सीबीआई मुख्यालय तक संक्षिप्त मार्च में जनता दल-यूनाइटेड के पूर्व नेता शरद यादव और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के डी. राजा सहित कई विपक्षी नेता शामिल हुए। इस प्रदर्शन में लगभग 3,000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध नारे लगाए।कांग्रेस नेताओं ने देशभर में सीबीआई के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन भी किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने लखनऊ में इस प्रदर्शन मार्च की अगुवाई की।

राहुल ने गुरुवार को कहा था कि वर्मा को हड़बड़ी में इसलिए हटाया गया क्योंकि वह विवादस्पद राफेल सौदे की जांच करने वाले थे।



तृणमूल कांग्रेस की तरफ से नदीम उल हक कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होंगे। सीबीआई मुख्यालय के बाहर सीआरपीएफ की भी तैनाती के साथ सुरक्षा बढ़ाई गई। सुनवाई से पहले मुकुल रोहतगी ने कहा कि ये केस भी अन्य केस की तरह ही है. वह इसपर कोर्ट में लड़ाई लड़ेंगे। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने से पहले राकेश अस्थाना अपने वकील मुकुल रोहतगी से मिलने पहुंचे।





राहुल गांधी कहा, ‘आज (शुक्रवार) देशभर में सीबीआई के कार्यालयों के बाहर कांग्रेस पार्टी सीबीआई प्रमुख को हटाकर राफेल घोटाले में जांच को रोकने के प्रधानमंत्री के शर्मनाक प्रयास का विरोध करेगी। मैं सुबह 11 बजे दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन का नेतृत्व करूंगा।’पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस सीबीआई निदेशक वर्मा के खिलाफ आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पूरे प्रकरण पर देश से माफी मांगने की मांग करेगी।



Tags:    

Similar News