दर्द को पी बोले मिश्र जी-परफॉर्मेंस नहीं, उम्र है मंत्री पद छोड़ने की वजह

Update: 2017-09-02 09:07 GMT

ये भी देखें:यहां देख लो! मनमोहन सिंह की बात सच हुई साबित, कानूनी लूट थी नोटबंदी

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के बड़े ब्राह्मण नेता व लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद उन्होंने कहा 'मैंने पीएम को पहले भी कहा था, कि मैं 75 साल का हूं और आप कहें तो मैं अपना इस्तीफा सौंप दूं। क्योंकि ये धारणा है, कि 75 साल में रिटायर हो जाना चाहिए, तब पीएम ने मुझे रुकने को कहा था।

ये भी देखें:इन बाबाओं की शैतानी हरकतों से शर्मसार हुआ साधु समुदाय, उठा लोगों का भरोसा

ये भी देखें:#RamRahim: उत्तराधिकारी पर कोई जल्दबाजी नहीं, वापस लौटने की उम्मीद

मिश्र के मुताबिक जब उन्होंने पीएम को इस्तीफा सौंपा तो वो काफी भावुक थे उन्होंने मेरे काम की सराहना भी की।

ऐसा कहा जा रहा था, कि जिन मंत्रियों की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं थी पीएम मोदी ने उनसे स्वयं इस्तीफा देने के लिए कह दिया था। लेकिन कलराज कहते हैं परफॉर्मेंस के आधार पर मेरा इस्तीफा नहीं हुआ है।

ये भी देखें:कुंडली में था ये ग्रह कमजोर, लोगों की किस्मत बदलने वाले बाबा, नहीं बदल सके खुद का भाग्य

ये भी देखें:लखनऊ: सद्भाव बढ़ाने के लिए शाहनजफ इमामबाड़े में शिया-सुन्नियों ने एक साथ पढ़ी नमाज

क्या कहा मोदी ने

कलराज ने जब पीएम से अपने इस्तीफे की मंशा जताई तो उन्होंने कहा कि उनके पास भी मंत्रालय का फीडबेक है। मिश्र का मंत्रालय अच्छा काम कर रहा है। मिश्र के मुताबिक मोदी मीटिंग में कह चुके हैं, कि नए मंत्रियों को उनसे सीखना चाहिए, इतनी उम्र के होने के बावजूद भी कलराज जी का काम बेहतरीन रहा है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वो गंभीरता से स्वीकार करेंगे।

ये भी देखें:PM मोदी, कोविंद ने ईद-उल-जुहा पर देशवासियों को दी मुबारकबाद

ये भी देखें:ट्विटर पर चहका सबसे बड़़ा खिलाड़ी, Coming Soon से फैंस में मची खलबली

वहीँ पार्टी के हमारे विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पीएम व पार्टी अध्यक्ष अमित शाह चाहते हैं, कि सभी बड़े मंत्री पद त्याग 2019 की तैयारी में लग जाए, और नए लोगों को मौका मिले। ताकि जाति, समुदाय और इलाकों को साधा जा सके। इसके साथ ही कई नेताओं को पुनः संगठन में स्थान दिया जाएगा, इसके साथ ही कैबिनेट रिशफल होने के बाद सभी चुनाव की तैयारी में लगने वाले हैं।

ये भी देखें:बकरीद पर SWINE FLU और बाढ़ का साया, मौलाना बोले- बरतें ऐहतियात

ये भी देखें:वाई-फाई इंटरनेट से हाई फाई हुआ श्राद्ध, बस एक क्लिक से जुड़ जाइए पूर्वजों से आप

अब देखना ये होगा, कि मोदी और शाह की जोड़ी का ये फार्मूला कितना सही साबित होता है। क्योंकि जिन्होंने इस्तीफा दिया है, उनमें से कई इससे खुश नहीं है और वो अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। फिर भले ही वो खुल कर कुछ भी न कहें।

ये भी देखें:विश्व पटल पर फैला रखा है इन बाबाओं ने अपना साम्राज्य, हैं अकूत संपत्ति के स्वामी

Tags:    

Similar News