CBI छापे पर लालू बोले- मिट्टी में मिल जाएंगे, झुकेंगे नहीं, गिरिराज ने नीतीश को बताया 'मौनी बाबा'

Update:2017-07-07 13:01 IST
CBI छापे पर लालू बोले- मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं, सब NDA के दौर में हुआ

रांची: पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर सीबीआई छापे के मामले में उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा, कि 'उन्होंने कुछ गलत नहीं किया।' लालू यादव ने ये बातें रांची कोर्ट से बाहर निकलने वक़्त कही। लालू बोले, कि उनके ख‍िलाफ राजनी‍तिक साजिश हुई है।

दूसरी तरफ, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, कि 'नीतीश कुमार इस मामले में मौनी बाबा बने हुए हैं। उन्हें अपना मौन तोड़ना होगा।' वहीं बिहार बीजेपी नेता सुशील मोदी ने नीतीश से मांग की है कि वो अपने कैबिनेट से तेजस्वी यादव को अलग करें

मिट्टी में मिल जाएंगे, झुकेंगे नहीं

लालू यादव ने सीबीआई की कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह किसी हाल में झुकने वाले नहीं है। उन्होंने कहा, कि 2006 में उनके रेल मंत्री रहते हुए सब कुछ नियमों के तहत किया गया था। टेंडर की प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं की गई थी। उन्होंने कहा, 'हम मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी और मोदी सरकार को हटाकर ही दम लेंगे।' उ

ये भी पढ़ें ...CBI ने मारा लालू यादव के 12 ठिकानों पर छापा , होटल टेंडर में गड़बड़ी का आरोप

सब कुछ एनडीए के दौर में हुआ

इस सीबीआई छापे के बाद लालू प्रसाद ने कहा, 'मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। सारा काम सिस्टम से हुआ है। सब कुछ एनडीए के दौर में हुआ। मैं रांची में हूं, मेरा परिवार पटना में है और छापे चल रहे हैं।'

ये भी पढ़ें ...सरकारी भोंपू नहीं बनने वालों पर दर्ज हो रहे हैं मुकदमे: लालू यादव

बोया पेड़ बबूल का तो...

गिरिराज सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा, 'पुरानी कहावत है, बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय। जब सुशील कुमार मोदी ने मिट्टी घोटाले से लेकर तमाम आरोप लगाए थे, तब नीतीश कुमार ने भी कहा था कि बीजेपी के लोग आरोप लगा रहे हैं, केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। अगर सच है तो सामने आए। अब सच सामने आ रहा है तो इसमें किसी को भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए।'

ये भी पढ़ें ...आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, लालू यादव के बच्चों की संपत्ति जब्त की

राजद ने बताया काला दिन

इस पूरे मामले पर राजद प्रवक्ता मनोज झा ने कहा, 'आज भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला दिन है। हम इससे झुकेंगे नहीं। हम कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ते रहेंगे।'

ये भी पढ़ें ...क्या लालू की बात में है दम? 2019 में अखिलेश-माया करेंगे BJP का ‘मैच ओवर’

Tags:    

Similar News