लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी के 93वें जन्मदिन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट सन्देश में लिखा कि उनके नेतृत्व में भारत का विकास हुआ और देश का पूरी दुनिया भर में मान-सम्मान बढ़ा है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने पं. मदन मोहन मालवीय को उनकी जयंती पर याद किया। पीएम ने लिखा, कि इतिहास में उनका काफी प्रभाव है। उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। पीएम ने आगे लिखा, कि शिक्षा के क्षेत्र में मालवीय जी के द्वारा किए गए कार्य और देशभक्ति को हमेशा याद रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें ...वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर योगी सरकार 93 कैदियों को करेगी रिहा
दूसरी तरफ, यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर 93 कैदियों की रिहाई का ऐलान किया। योगी सरकार अटल जी के 93वें जन्मदिन के मौके पर ऐसे 93 कैदियों की रिहाई करेगी, जो अपनी सजा पूरी के बावजूद सजा काट रहे हैं, क्योंकि वो जुर्माने की रकम अदा ना कर पाने की वजह से अभी भी जेल में हैं।
ये भी पढ़ें ...जन्मदिन स्पेशल: राजनीति के धूमकेतु अटल बिहारी बाजपेयी हो गए 93 साल के