मुरैना: मुरैना में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक और घायल सभी रिश्तेदार हैं और एक शवयात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी जीप रेत से भरे ट्रेक्टर से टकरा गई। दुर्घटना गंजरामपुर मोड़ पर हुई।
#InternationalYogaDay: योगी-राजनाथ ने राजभवन में किया योग, राज्यपाल को बोले धन्यवाद
सभी लोग ग्वालियर के बड़ेरा गांव के रहने वाले थे।
मुरैना के गुरगान गांव में एक लड़की की करंट लगने से मौत हो गई थी जिसकी शवयात्रा में ये लोग जा रहे थे मगर उन्हें क्या पता था कि आने वाले कुछ ही घंटों में वो खुद भी अपनी जिंदगी से हाथ गवा बैठेंगे।