J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।

Update:2017-07-30 11:36 IST

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश कालिया ने कहा, "तहाब गांव में जारी एक सुरक्षा अभियान में दो आतंकवादी मारे गए। तहाब में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिलने पर शनिवार रात सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतकों की पहचान इरफान शेख और आबिद के रूप में की गई है। तहाब में 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। लिहाजा एक अन्य आतंकी की तलाश में सिक्युरिटी फोर्सेज और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) का ऑपरेशन अभी जारी है।

Similar News