Thursday Motivational Quotes: गुरूवार के पावन दिन लगाइये प्रभु में ध्यान, इन मोटिवेशनल कोट्स के साथ अपनी सुबह बनाइये खास

Thursday Motivational Quotes in Hindi: आज हम आपके लिए कुछ गुरूवार मोटिवेशनल कोट्स लेकर आये हैं जो आपको जीवन में आगे बढ़ना और सकारात्मक रहना सिखाएंगे।

Update:2023-06-15 08:15 IST
Thursday Motivational Quotes in Hindi (Image Credit-Social Media)

Thursday Motivational Quotes in Hindi: गुरूवार का दिन विष्णु भगवान् को समर्पित होता है। कहते हैं इस दिन पीले वस्त्रों और पीले खाने का विशेह महत्त्व है। साथ ही इस दिन बाल धोना, दाढ़ी बनाना, नाख़ून काटना, बाल काटना जैसे कई काम वर्जित भी होते हैं। ऐसे में भगवान विष्णु या बृहस्पति देव की पूजा अर्चना के साथ दिन की शुरुआत करें और भगवान् को दिल से याद करें। जीवन की हर तरह की बाधाओं को भगवान् ज़रूर हर लेंगे। साथ ही जीवन में सकारात्मक रहिये और गुरूवार के इन मोटिवेशनल कोट्स को सभी तक पहुँचाईयें और खुद भी निराशा से नहीं बल्कि आशा के साथ आगे बढिये।

गुरूवार मोटिवेशनल कोट्स

आज हम आपके लिए कुछ गुरूवार मोटिवेशनल कोट्स लेकर आये हैं जो आपको जीवन में आगे बढ़ना और सकारात्मक रहना सिखाएंगे।

1. उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो घायल भी उम्मीदों से है
और जिंदा भी उम्मीदों पर है।
शुभ गुरुवार सुप्रभात।

2. गुरुवार के दिन दाड़ी नही बनानी चाहिए,
इसके साथ में शरीर का कोई भी बाल नहीं काटना चाहिए।
नाखून भी नही काटना चाहिए।
अगर ऐसा करते हैं तो संतान सुख में परेशानी आ सकती है।

3. इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो,
जिंदगी उससे कई ज्यादा तेजी से
निकल रही है.“गुड मॉर्निंग गुरुवार”

4. गलत तरीके अपनाकर सफल होने से यही बेहतर है,
सही तरीके के साथ काम करके असफल होना।
शुभ गुरुवार सुप्रभात।

5. गुरुवार के दिन अगर आप बाहर जा रहे है
तो दही और जीरा खाकर घर से बाहर निकले।

6. गुरुवार के दिन खाने में अगल
से नमक डालकर नही खाये।
ऐसा करने से तबियत बिगड़ सकती है
और स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है।

7. सफाई देने में अपना समय व्यर्थ ना करे,
लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है।
शुभ गुरुवार गुड मॉर्निंग।

8. उनके कर्जदार और वफादार रहिये जो
आपके लिए अपना वक्त देते है.
“गुड मॉर्निंग गुरुवार”

9.अगर आप बोलेंगे तो जानी हुई
बातें ही दोहराएंगे,
लेकिन सुनने पर कुछ नया सीखेंगे।

10. नई कल्पना, नया उत्साह, नई खोज और नई
स्फूर्ति प्रतिभा के लक्षण हैं.
“गुड मॉर्निंग गुरुवार”

Tags:    

Similar News