हार के बाद गठबंधन आज वह अंतिम सांसे, अंतिम हिचकियां ले रहा है : भाजपा

मायावती के फैसले के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने डॉ. दिनेश शर्मा ने सोमवार को तंज करते हुये कहा, 'चुनाव के पहले जो गठबंधन हुआ था हार के बाद आज वह अंतिम सांसे, अंतिम हिचकियां ले रहा है, एक तरह से वह वेंटीलेटर पर है, कभी भी, वेंटीलेटर पर जो हिचकियां है वह और बढ़ सकती है।'

Update: 2019-06-03 16:14 GMT

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती द्वारा हालिया बयान कि अब वह विधानसभा उपचुनाव अकेले लड़ेंगी के निर्णय पर भाजपा ने विपक्षी गठबंधन को लेकर कटाक्ष किया है।

मायावती के फैसले के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने डॉ. दिनेश शर्मा ने सोमवार को तंज करते हुये कहा, 'चुनाव के पहले जो गठबंधन हुआ था हार के बाद आज वह अंतिम सांसे, अंतिम हिचकियां ले रहा है, एक तरह से वह वेंटीलेटर पर है, कभी भी, वेंटीलेटर पर जो हिचकियां है वह और बढ़ सकती है।'

ये भी देखें : पहले मैच के अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है कुलदीप और चहल को

शर्मा ने सोमवार शाम 'भाषा' से कहा कि जो जाति के नाम पर गठबंधन होते हैं, राजनीतिक गठजोड़ होते हैं, उनकी अल्पआयु होती है। एक निश्चित समय बीतने के बाद वह अपना अस्तित्व खो देते हैं। उत्तर प्रदेश में अवसरवादी गठबंधन हुआ था।

ये भी देखें : UPSEE 2019 परीक्षा का परिणाम घोषित, 89.50% अभ्यर्थी उतीर्ण, ये हैं टॉपर

उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर कटाक्ष करते हुये कहा कि सारे प्रयोग उत्तरप्रदेश में फेल हुये हैं। जनता ने सबको साथ लेकर चलने की मोदी जी की प्रवृत्ति को स्वीकारा है और सारे अवसरवादी गठबंधन को नकार दिया।

 

(भाषा)

Tags:    

Similar News