हाथरस कांड को लेकर दलित वोटों की जंग, भाजपा और जदयू को घेरने की तैयारी
कांग्रेस और राजद दोनों की कोशिश है कि इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा कर दलित वोटों को गोलबंद किया जाए और ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित सीटों पर विजय हासिल की जाए। इसके साथ ही अन्य सीटों पर भी दलित मतदाताओं को अपने खेमे में लाने की कोशिश की जा रही है।
अंशुमान तिवारी
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हाथरस में हुई घटना को लेकर दलित वोटों की लड़ाई तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर शुरू से ही आक्रामक रुख अपना रखा है और पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही मध्यप्रदेश उपचुनाव में भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने में जुट गई है। राजद की ओर से भी हाथरस की घटना को लेकर भाजपा और जदयू गठबंधन पर हमले तेज कर दिए गए हैं।
कांग्रेस और राजद दोनों की कोशिश है कि इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा कर दलित वोटों को गोलबंद किया जाए और ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित सीटों पर विजय हासिल की जाए। इसके साथ ही अन्य सीटों पर भी दलित मतदाताओं को अपने खेमे में लाने की कोशिश की जा रही है।
चुनाव में हाथरस की घटना की गूंज
बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सियासी दल दलित मतदाताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। ऐसे में पूरे देश को झकझोर देने वाले हाथरस घटना की गूंज भी चुनाव में सुनाई पड़ रही है।
ये भी पढ़ें...UP: पूर्व फौजी की पत्नी को जिंदा जलाया, हुई मौत, इन पर लगा आरोप
अब यह बात तो चुनाव नतीजों से ही पता चल सकेगी कि हाथरस की घटना का चुनाव पर कितना असर पड़ा मगर इतना साफ है कि कांग्रेस और दूसरे दल इस मुद्दे को लेकर भाजपा और जदयू को घेरने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
16 फ़ीसदी दलित मतदाताओं पर सबकी नजर
बिहार में 16 फ़ीसदी दलित मतदाता है और उनका वोट नतीजों को काफी हद तक प्रभावित करता है। विधानसभा की 38 सीटें आरक्षित हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान राजद ने इनमें से 14 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की थी। जदयू को 10 सीटों और कांग्रेस व भाजपा को पांच-पांच सीटों पर विजय हासिल हुई थी।
ये भी पढ़ें...बुरी खबर: कोरोना वैक्सीन के ट्रायल पर लगाई गई रोक, ये है बड़ी वजह
बाकी सीटें अन्य दलों के खाते में गई थी। कांग्रेस और राजद की पूरी कोशिश है कि इस बार के चुनाव में अधिकांश सुरक्षित सीटों पर महागठबंधन को विजय हासिल हो। हालांकि इस मामले में कामयाबी हासिल करना आसान काम नहीं है।
तीखी हुई दलित वोटों की जंग
इस बार के विधानसभा चुनाव में बसपा ने लोक समता पार्टी और एआईएमआईएम के साथ गठबंधन किया है। लोजपा की नजर भी दलित वोटों पर टिकी हुई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के कारण लोजपा को सहानुभूति लहर का भी फायदा मिल सकता है। ऐसे में दलित वोटों की लड़ाई काफी तीखी हो गई है। सभी दलों की नजरें इस वोट बैंक पर टिकी हुई हैं।
ये भी पढ़ें...FATF की बैठक से पहले पाक की खुली पोल, अब ब्लैक लिस्ट में जाने का खतरा बढ़ा
नीतीश कुमार ने भी उठाया दलितों का मुद्दा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलित मतदाताओं को अपने पाले में करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। सोमवार को पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते समय नीतीश कुमार ने दलितों की सुरक्षा और उनके विकास के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति के किसी भी व्यक्ति की हत्या होने पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की व्यवस्था की गई है। सरकार के इस कदम से भी कुछ दिनों को दिक्कत हो रही है।
नीतीश कुमार ने दलित मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए जीतन राम मांझी की पार्टी हम के साथ गठबंधन भी किया है। इसके साथ ही उन्होंने अशोक चौधरी को बिहार जदयू का कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया है।
छाया रहेगा दलितों की सुरक्षा का मुद्दा
जानकार सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस और राजद की ओर से हाथरस के मामले को जोर-शोर से उठाने की तैयारी है। इस कारण चुनाव प्रचार के दौरान दलितों की सुरक्षा का मुद्दा छाए रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें...एक्शन में CM योगी: महिला सुरक्षा पर अहम बैठक, अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश
खास तौर पर सुरक्षित सीटों पर हाथरस के मुद्दे को लेकर एनडीए गठबंधन पर जोरदार हमले की संभावना जताई जा रही है। कांग्रेस के प्रचार अभियान से जुड़े एक नेता का कहना है कि पार्टी की ओर से लोजपा के साथ भाजपा और जदयू के व्यवहार का मुद्दा भी उठाया जाएगा।
वैसे कुछ जानकारों का यह भी कहना है कि कोई भी बड़ी घटना होने पर वह चुनाव में मुद्दा जरूर बनती है मगर देखने वाली बात यह होगी कि हाथरस जैसे मुद्दे का चुनाव पर कितना असर पड़ता है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।