इंदिरा को थप्पड़! मां-बेटे के बीच का ये किस्सा, नहीं जानते होंगे आप

इस लेख में लुईस एम सिमंस ने लिखा था कि एक डिनर पार्टी के दौरान संजय गांधी ने अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कई थप्पड़ मारे। स्क्रोलडॉटइन को ईमेल पर दिए एक साक्षात्कार में सिमंस ने ये जानकारी दी थी।;

Update:2019-10-31 09:53 IST
इंदिरा को थप्पड़! मां-बेटे के बीच का ये किस्सा, नहीं जानते होंगे आप

नई दिल्ली: आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है। इंदिरा गांधी का पूरा नाम इंदिरा प्रियदर्शनी गांधी था, जिन्हें देश की पहली महिला प्रधानमंत्री होने का गौरव प्राप्त है। यही नहीं, इंदिरा भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही हैं। चूंकि, आज उनकी पुण्यतिथि है, इसलिए हम आपको उनके बारे एक रोचक किस्सा बताएंगे।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में मौत का तांडव! आग में जले 16 की दर्दनाक मौत, ट्रेन में बड़ा हादसा

इंदिरा गांधी को भारतीय राजनीति के इतिहास में विशेष योगदान के लिए जाना जाता है। उनकी गिनती देश के एक तेज तर्रार और तुरंत फैसले लेने वाले नेता के तौर पर भी होती है। उनके जीवन से जुड़े कई यादगार किस्से लोगों के मुंह से आज भी सुनने को मिलते है।

बदतमीजी की सभी हदें पार कर दी थीं

उनमें से एक किस्सा ऐसा भी सुनने में आता है कि एक बार संजय गांधी ने इंदिरा गांधी के साथ बदतमीजी की सभी हदें पार कर दी थीं। संजय ने सबके सामने अपनी मां इंदिरा को थप्पड़ मारा था।

यह भी पढ़ें: लगा बड़ा झटका! वरिष्ठ नेता का निधन, 3 बार राज्यसभा और 2 बार लोकसभा के सदस्य रहे

बता दें, स्क्रॉल की रिपोर्ट की माने तो जब देश के अंदर इमरजेंसी की घोषणा हुई तो पुलित्जर पुरस्कार विजेता पत्रकार लुईस एम सिमंस द वाशिंगटन पोस्ट में बतौर संवाददाता दिल्ली में कार्यरत थे। उस वक्त अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार द वाशिंगटन पोस्ट में उनका एक लेख प्राकशित हुआ।

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, दिलाई एकता की शपथ

इस लेख में लुईस एम सिमंस ने लिखा था कि एक डिनर पार्टी के दौरान संजय गांधी ने अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कई थप्पड़ मारे। स्क्रोलडॉटइन को ईमेल पर दिए एक साक्षात्कार में सिमंस ने ये जानकारी दी थी।

Tags:    

Similar News