CM नीतीश कुमार हुए लापता, पटना में जगह-जगह लगे पोस्टर

बिहार के पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। नीतीश कुमार के इस तरह के पोस्टर पूरे पटना शहर में चिपकाए गए हैं।;

Update:2019-12-17 11:08 IST

पटना: बिहार के पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें उन्हें गूंगा, बहरा और अंधा मुख्यमंत्री बताया गया है। नीतीश कुमार के इस तरह के पोस्टर पूरे पटना शहर में चिपकाए गए हैं। इन पोस्टरों में नीतीश कुमार पर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC के मुद्दे पर मौन साधने के कारण निशाना साधा गया है।

किसने लगाया पोस्टर

फिलहाल इस बात का पता नहीं चला है कि ये पोस्टर किसने लगवाए हैं, क्योंकि पोस्टर में किसी पार्टी, संगठन या व्यक्ति का जिक्र नहीं है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) कार्यालय के बाहर और पटना के अलग-अलग जगहों पर लगा पोस्टर सुबह-सुबह लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बन रहा। इन पोस्टर को देख पुलिस समेत स्थानीय प्रशासन भी सकते में आ गया।

यह भी पढ़ें: जेएनयू कराएगा अब व्हाट्सएप या ईमेल के जरिए परीक्षाएं, जानें पूरा मामला

आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लगे इस पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस पर आरजेडी विधायक एज्या यादव ने कहा कि उनकी पार्टी इस तरह की छोटी हरकत नहीं करती। उन्होंने असे आरजेडी को बदनाम करने की साजिश बताई है। साथ ही उन्होंने कहा कि, प्रशासन को इस मामले की जांच करनी चाहिए।

बता दें कि, हाल ही में नीतीश कुमार की जेडीयू ने संसद के दोनों सदनों में नागरिकता संशोधन बिल (CAB) का समर्थन किया था। जिसके बाद पार्टी के अंदर ही विरोध शुरु हो गया था। जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर, महासचिव पवन शर्मा और गुलाम रसूल बलियाबी ने इस बिल का विरोध किया था।

यह भी पढ़ें: नागरिकता कानून पर अमेरिका ने प्रदर्शनकारियों से हिंसा से दूर रहने का किया आग्रह

Tags:    

Similar News