पंचायत चुनाव 2020: आज तय होगा 'गांव में किसकी सरकार', मतदान शुरू
राजस्थान में ग्राम पंचायत चुनाव 2020 के लिए रविवार को मतदान शुरू हो गये हैं। यहां 704 ग्राम पंचायतों के लिए वोटिंग हो रही है। मतदान शाम 5 बजे तक होना है। वहीं मतदान के बाद शाम में ही परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे।
जयपुर: राजस्थान में ग्राम पंचायत चुनाव 2020 के लिए रविवार को मतदान शुरू हो गये हैं। यहां 704 ग्राम पंचायतों के लिए वोटिंग हो रही है। मतदान शाम 5 बजे तक होना है। वहीं मतदान के बाद शाम में ही परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे। चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गये हैं। वहीं अधिकारी निगरानी पर हैं।
704 ग्राम पंचायतों की वोटिंग आज:
आज तय हो जाएगा कि गाँव में किसकी सरकार होगी। यानी राजस्थान ग्राम पंचायत की 704 सीटों पर मतदान हो रहा है। वोटिंग के बाद शाम तक ही मतगणना का परिणाम भी आ जायेगा। बता दें कि पंचायत पुनर्गठन की अधिसूचना से प्रभावित होने कारण इन ग्राम पंचायतों के चुनाव नहीं करवाए थे। वहीं अब कानूनी अड़चनें दूर होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग इनमें 704 ग्राम पंचायतों के चुनाव करवा रहा है।
ये भी पढ़ें: इस दिन कमलनाथ का फ्लोर टेस्ट, MP की सत्ता में रहने के लिए देंगे अग्निपरीक्षा
इसके अलावा शेष बची 412 ग्राम पंचायतों का चुनाव चौथे चरण में होगा। सरपंच पद के लिए ईवीएम से मतदान हो रहा है, तो वहीं पंच पद के चुनाव मतपत्र से होने हैं। साथ ही उपसरपंच का चुनाव 16 मार्च को करवाया जाएगा।
इन जिलों की ग्राम पंचायतों में मतदान:
अजमेर ग्रामीण और सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायतें
अलवर जिले की नीमराना और बानसूर पंचायत समिति
ये भी पढ़ें: राजस्थान व गुजरात में भाजपा की चाल से मुसीबत में फंसी कांग्रेस
बाड़मेर जिले की सिवाना, धोरीमन्ना, सेडवा, पाटौदी और आडेल पंचायत समिति
भरतपुर जिले की कामां और नगर पंचायत समितिश्रीगंगानगर जिले की अनूपगढ़, घड़साना, सूरतगढ़ पंचायत समिति
जैसलमेर जिले की जैसलमेर, सम, सांकड़ा, नाचना, भनियाना, मोहनगढ़ और फतेहगढ़ पंचायत समिति
जोधपुर जिले की फलौदी, चामू, सेखला, डेचू, लोहावट और आउ पंचायत समिति
नागौर जिले की कुचामन, मकराना, खींवसर और डीडवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में होगा मतदान
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।