सुशील मोदी बोले- राहुल गांधी के खिलाफ जल्द दायर करूंगा मानहानि का केस
बीजेपी नेता और बिहार के डेप्युटी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। सुशील मोदी ने यह भी कहा कि बूथ लूटकर बिहार में 15 साल तक राज करने वालों को ही ईवीएम से दिक्कत है।
पटना :बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि वह जल्द ही राहुल गांधी द्वारा मोदी उपनाम के सभी लोगों को चोर कहने पर मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष निश्चित हार देखकर ईवीएम पर सवाल उठा रहा है।
यह भी पढ़े:मायावती को न्यायालय से झटका, लागू रहेगा 48 घंटे का प्रतिबंध
सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी उपनाम के सभी लोगों को चोर कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि वाद दायर करूंगा।’ सुशील मोदी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में इस बार 2014 से भी तेज लहर चल रही है, जिसे देखकर ‘महामिलावटी गठबंधन’ के लोग संभावित हार का बहाना ढूंढ़ रहे हैं और ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं।
सुशील मोदी ने अपने बयान में कहा, ‘ईवीएम से चुनाव कराने में बेईमानी की गुंजाइश खत्म हो गई है लेकिन इससे उन लोगों को परेशानी हुई है, जिन्होंने बूथ लूटकर बिहार में 15 वर्षों तक राज किया।’ उन्होंने कहा कि ऐसे दलों के चाहने से दुनिया बैलेट पेपर, बैलगाड़ी और लालटेन के दौर में नहीं लौट आएगी। जब कांग्रेस तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव जीती थी, तब इन दलों ने ईवीएम के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी।
यह भी पढ़े:धोनी जिस तरह से मैच के अनुरूप ढलते हैं, उसका कायल हूं : ईश सोढी
बीजेपी नेता ने कहा कि चुनाव आयोग ने ईवीएम को ‘टैंपरिंग प्रूफ ’ पाया था और किसी दल ने इसे हैक करके दिखाने की चुनौती स्वीकार नहीं की थी। सुशील मोदी ने कहा कि ऐसे दलों को सुप्रीम कोर्ट पर भी भरोसा नहीं है, जहां से पर्ची मिलाने करने का आदेश आया था। उन्होंने जोर दिया कि जो लोग संविधान बचाने का नाटक कर रहे हैं, वे ही लोग चुनाव आयोग और सुप्राीम कोर्ट के फैसले पर संदेह करके उसकी विश्वसनीयता नष्ट कर रहे हैं।