तिरुवनंतपुरम/कोल्लम: वरिष्ठ कांग्रेस नेता के. शिवदासन ने ली आखरी सास
पांच बार विधायक रहे शिवदासन के. करुणाकरण और ए के एंटनी के नेतृत्व वाली सरकारों का हिस्सा रहे थे और उनके पास श्रम, आबकारी, वन और वन्यजीव समेत कई विभाग थे।;
तिरुवनंतपुरम/कोल्लम: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मंत्री कदावूर शिवदासन का शुक्रवार तड़के यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।
ये भी देंखे:ताइवान की संसद ने एशिया का पहला समलैंगिक विवाह विधेयक पारित किया
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि उनका उम्र संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था।
पांच बार विधायक रहे शिवदासन के. करुणाकरण और ए के एंटनी के नेतृत्व वाली सरकारों का हिस्सा रहे थे और उनके पास श्रम, आबकारी, वन और वन्यजीव समेत कई विभाग थे।
मजदूर संघ के सक्रिय नेता रहे शिवदासन 1977 में केरल प्रोविजनल यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस के सचिव रहे और उन्होंने 1985 में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए जिनेवा में अंतरराष्ट्रीय मजदूर संगठन सम्मेलन में भाग लिया था।
ये भी देंखे:यौन शोषण की शिकार हुई थीं कंगना रनौत ने इस मशहूर अभिनेता पर लगाया आरोप
उन्होंने विधानसभा में कुंदारा और कोल्लम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।
(भाषा)