World Cup 2023 IND vs NED Highlights: नौ मैचों में जीत के साथ भारत ने खत्म किया लीग स्टेज, कोहली - रोहित के विकेट से यादगार बना मुकाबला
IND vs NED World Cup Live Update: भारत को दूसरी सफलता, एकरमन को कुलदीप ने किया चलता
13 वें ओवर के पहली गेंद पर कुलदीप यादव को सफलता मिली। कॉलिन एकरमन को चलता किया। 32 गेंदो पर 35 रन की पारी खेलकर वापस लौट गए। साइब्रंड क्रीज पर आए, यह ओवर मैडेन रहा। 14 वें ओवर के लिए मोहम्मद शामी क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली।
IND vs NED World Cup Live Update:
11 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन मिले। 12 वें ओवर के लिए मोहम्मद शामी क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड्स 66 के स्कोर पर है।
IND vs NED World Cup Live Update: पहले पावरप्ले में 62 रन, 10-62/1
10 वें ओवर के लिए मोहम्मद शामी क्रीज पर आए, ओवर में 50 रन की साझेदारी नीदरलैंड्स के बल्लेबाज कॉलिन एकरमन और मैक्स ओडाउड के बीच पूरी हुई। इस ओवर में 10 रन मिले। नीदरलैंड्स पहले पावरप्ले में 62 रन बनाने में सफल रहा।
IND vs NED World Cup Live Update: 9 ओवर में नीदरलैंड्स 52 के स्कोर पर, 9-52/1
8 वें ओवर के लिए मोहम्मद शामी क्रीज पर आए, इस ओवर में भी दूसरी गेंद पर चौका लगाया। इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। 9 वें ओवर के लिए सिराज क्रीज पर आए, इस ओवर में शुरुआत एकरमन के चौके के साथ हुई। इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड्स 52 के स्कोर पर पहुंच चुकी है।
IND vs NED World Cup Live Update: कॉलिन एकरमन के बल्ले से लगातार लगे चौके
6 वें ओवर के लिए मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए, ओवर की शुरुआत चौके के साथ कॉलिन एकरमन ने की। इस ओवर में 3 चौके मिले। नीदरलैंड्स को स्कोर में 12 रन की बढ़त मिली। सातवें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, इस ओवर में बी एकरमन के चौके के साथ 8 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड्स 37 के स्कोर पर है।
IND vs NED World Cup Live Update: नीदरलैंड्स 5 ओवर में 17 के स्कोर पर, 5-17/1
तीसरे ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, यह ओवर मैडेन रहा। चौथे ओवर के लिए सिराज क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन मिले। पांचवें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड्स 17 के स्कोर पर है।
IND vs NED World Cup Live Update: भारत के खाते में पहला विकेट, मोहम्मद सिराज ने नीदरलैंड्स के ओपनर को भेजा पवेलियन
दूसरे ओवर के तीसरी गेंद पर नीदरलैंड्स को पहला झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में वैसली बर्रेसी को चलता किया। 4 रन की पारी 5 गेंदो पर खेलकर आउट हो गए। कॉलिन एकरमन क्रीजड पर आए, यह ओवर विकेट मैडेन रहा।
Mohd. Siraj strikes early 😎
— BCCI (@BCCI) November 12, 2023
KL Rahul takes a sharp catch not long after scoring a record-breaking ton!
Follow the match ▶️ https://t.co/efDilI0KZP#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNED pic.twitter.com/tTtnP7Gdyw
IND vs NED World Cup Live Update: नीदरलैंड्स रनचेज करने के लिए क्रीज पर
भारत द्वारा दिए 411 रन के लक्ष्य के रनचेज करने के लिए नीदरलैंड्स क्रीज पर मौजूद है। नीदरलैंड्स के ओपनर बल्लेबाज मैक्स ओडाउड और वैसली बर्रेसी क्रीज पर आए, पहला ओवर डालने जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, पहले ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड्स के सामने 411 रन का पहाड़ है।
IND vs NED World Cup Live Update: भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 411 रन का लक्ष्य
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। 50 ओवर में भारत ने 410 रन बनाए। नीदरलैंड्स के सामने 411 रन का लक्ष्य रखा।
IND vs NED World Cup Live Update: केएल राहुल शतकीय पारी खेलकर आउट
50 वें ओवर के पांचवीं गेंद पर केएल राहुल शतक बनाकर आउट हो गए। 64 गेंदो में 102 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए, 50 ओवर में भारत 410 रन की पारी खेली।
📸📸 HUNDRED off just 62 deliveries 👏👏
— BCCI (@BCCI) November 12, 2023
A marvellous knock that from KL Rahul 🔝#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNED pic.twitter.com/D6dwgfYE1n