ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और भारत का कैसा रहा है रिकॉर्ड, यहां देखें डिटेल में
ICC World Cup India vs Australia भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ मैच खेलने के साथ वर्ल्ड कप 2023 में अपना अभियान शुरू करने वाला है।
ICC World Cup India vs Australia Record: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है। भारत इस टूर्नामेंट में अपना अभियान 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेलने के साथ शुरू करने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। वैसे तो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत पिछले 75 सालों से होती आ रही है। शायद यही कारण है कि इन दोनों दिग्गजों के बीच सभी मैच को पूरे इंटरेस्ट के साथ देखा जाता है। वर्ल्ड कप की शुरुआत में दोनों टीम का मुकाबला काफी दिलचस्प रहने वाला है।
Also Read
अबतक 272 बार हुआ है आमना सामना
आज तक, ऑस्ट्रेलिया और भारत ने एक दूसरे के खिलाफ कुल 272 मैच खेले हैं। इन 272 मैचों में से, दोनों टीमों ने 102 टेस्ट मैच, 143 वनडे और 27 टी20ई में प्रतिस्पर्धा की है। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट और एकदिवसीय प्रारूपों में मेन इन ब्लू पर हावी है क्योंकि उनके पास भारतीय क्रिकेट टीम पर सदियों का अनुभव है । हालांकि, ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप में मेन इन ब्लू ने उन पर अपना दबदबा बनाया है, जो निस्संदेह क्रिकेट का आधुनिक चेहरा है।
टेस्ट मैच की बात करें तो
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 102 मैच में, 43 मैच ऑस्ट्रेलिया जीत गया है वही 30 मैच भारत ने जीता है। 28 मैच बिना कोई निर्णय का रहा। 11 मैच टाई किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच अपने घर में जीते है और 21 मैच भारत ने अपने घर में अपने नाम किया है। वही दूसरे देशों में ऑस्ट्रेलिया 13 मैच और भारत 9 मैच जीता है।
वनडे मैच की बात करें तो
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 143 वनडे मैच में, 80 मैच ऑस्ट्रेलिया जीता है वही 53 मैच भारत ने जीता है। 10 मैच बिना कोई निर्णय का रहा। ऑस्ट्रेलिया ने 38 मैच अपने घर में जीते है और 29 मैच भारत ने अपने घर में अपने नाम किया है। वही दूसरे देशों में ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच और भारत ने 14 मैच जीता है। वहीं, मैच में तटस्थ जीत( Neutral) 12 ऑस्ट्रेलिया और 10 भारत ने जीता है।
टी -20 मैच का रिकॉर्ड देखें तो
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 143 वनडे मैच में, 11 मैच ऑस्ट्रेलिया जीता है वही 15 मैच भारत ने जीता है। 11 मैच बिना कोई निर्णय का रहा। ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच अपने घर में जीते है और 6 मैच भारत ने अपने घर में अपने नाम किया है। वही दूसरे देशों में ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच और भारत ने 7 मैच जीता है। वहीं, मैच में तटस्थ जीत( Neutral) 2 ऑस्ट्रेलिया और 2 भारत ने जीता है।
आइसीसी वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड के आंकड़े
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और भारत 12 बार आमने सामने खेल चुकी है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार और आईसीसी 2019-2021 टेस्ट चैंपियनशिप में 4 बार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत देखी गई है। आईसीसी वर्ल्ड कप में 12 मैच में से ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के खिलाफ 8 बार जीत दर्ज की है। हालांकि, मेन इन ब्लू ने ICC वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हरा दिया था। भारत ने 20-20 वर्ल्ड कप में 5 में से 3 मैच और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती है।