Wimbledon Final 2023: 20 साल के कार्लोस अल्कारेज बने विम्बलडन के नए बादशाह, मिला करोड़ों का इनाम

Wimbledon Final 2023: कार्लोस अल्कारेज ने विम्बलडन चैम्पियनशिप में मेन्स सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में स्पेनिश खिलाड़ी अल्कारेज ने सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच को पांच सेटों के मुकाबले में हरा दिया।

Update:2023-07-17 17:23 IST
Carlos Alkarez Champion of Wimbledon Championship 2023 (Pic Credit -Social Media)

Wimbledon Final 2023: स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने विम्बलडन चैम्पियनशिप 2023 का खिताब जीता लिया है। कार्लोस अल्कारेज मेंस सिंगल्स में चैंपियन बने है। लंदन में रविवार 16 जुलाई को खेले गए फाइनल मुकाबले में दुनिया के नंबर-1 अल्कारेज ने दूसरी (Preference) सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से हराया है। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच पूरे 4 घंटे और 42 मिनट तक चला है।लगभग पांच घंटे तक चले मैच में शीर्ष स्तर का टेनिस खेला और जीत हासिल की।

तोड़ा जोकोविच का सपना

कार्लोस अल्कारेज अभी महज़ 19 साल के है। उनके करियर का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का खिताब है। अल्कारेज पिछले साल नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर यूएस ओपन का टाइटल अपने नाम किया था। अलकारेज ने खिताब जीतकर, दूसरी ओर नोवाक जोकोविच के सपने को तोड़ दिया। नोकोविच यह 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीत सकता था। अगर यह मैच नोवाक के नाम होता वह मैच जीतते तो वह मेंस सिंगल्स में सबसे ज्यादा विम्बलडन विजेता में रोजर फेडरर के बराबर हो जाते। फेडरर ने अबतक आठ बार विम्बलडन ट्रॉफी को अपने नाम किया है। वह 8 बार विंबलडन के खिताब को जीत चुके है।

मैच में काटें की टक्कर देखने को मिली

विम्बलडन ट्रॉफी के मुकाबले का पहला सेट जोकोविच के पक्ष में रहा था। जोकोविच ने स्पेनिश खिलाड़ी को जीतने का मौका नहीं दे रहे थे बहुत मुश्किल से एक मैच स्पेनिश खिलाड़ी अपने नाम कर पाया था। अल्कारेज ने दूसरे सेट के मैच में शानदार वापसी की और सेट को टाई होने तक ले जाने में कामयाब रहे। टाई होने में अल्कारेज ने नोवाक की चूक का फायदा उठाया और मैच में 1-1 की बराबरी कर ली थी। इसके बाद अल्कारेज तीसरे सेट को 6-1 से अपने नाम कर पाए।

नोवाक जोकोविच भी हार मानने वाले नहीं थे अल्कारेज को चौथा सेट हराकर मैच को 2-2 की बराबरी से टाई पर लाकर खड़ा कर दिया था। इसके बाद पांचवें और आखिरी सेट के तीसरे गेम में अल्कारेज ने जोकोविच की सेवा को तोड़ दी, जो आखिर में बेहतर रिजल्ट देने वाला फैसला साबित हुआ। मैच में जोकोविच नोवाक और अल्कारेज दोनों ने ही 5-5 मौकों पर एक दूसरे को टक्कर देने वाला मैच खेला।

सेमीफाइनल में लड़कर पहुंचे थे फाइनल में

कार्लोस अल्कारेज ने सेमीफाइनल मैच में तीसरे प्रिफरेंस दानिल मेदवेदेव को हराया था। अल्कारेज ने मेदवेदेव को सीधे 6-3, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की थी। वहीं नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में आठवें प्रिफरेंस खिलाड़ी इटली के यानिक सिनर को 6-36-47-6 से हराकर फाइनल मैच नीम जगह बनाने में सफल हुए थे।

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (मेंस सिंगल्स)

1. नोवाक जोकोविच (सर्बिया) - 23 (ऑस्ट्रेलियन - 10, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-3)

2. राफेल नडाल (स्पेन)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन -2, यूएस-4)

3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड ) - 20 (ऑस्ट्रेलियन - 6, फ्रेंच-1, विम्बलडन -8, यूएस-5)

4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका) - 14 (ऑस्ट्रेलियन -2, फ्रेंच - 0, विम्बलडन-7, यूएस-5)

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल (मेंस सिंगल्स)

34- नोवाक जोकोविच

31- रोजर फेडरर

30- राफेल नडाल

19- इवान लेंडल

18- पीट सम्प्रास

चैम्पियन और रनर अप को करोड़ों का इनाम

कार्लोस अल्कराज ने £ 2,350,000 (लगभग 25.26 करोड़ रुपये) की बड़ी इनामी राशि जीती है। जो कि पिछले साल से 17.50% तक बढ़ी है। उपविजेता और सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच को रनर अप रहने पर £1,175,000 (लगभग 12.63 करोड़ रुपये) मिले है।

Tags:    

Similar News