Birbhum Violence: राज्यपाल धनखड़ ने बीरभूम हिंसा को बताया शर्मनाक, बोले- 'मुझे गाली देना आसान'

Birbhum Violence: सीएम ममता बनर्जी ने गवर्नर धनखड़ के लिए 'लाट साहब' शब्द का इस्तेमाल किया था। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए जगदीप धनखड़ बोले, 'मुझे गाली देना आसान है।'

Written By :  aman
Update: 2022-03-24 10:11 GMT

राज्यपाल जगदीप धनखड़

Birbhum Violence: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में आगजनी की घटना के बाद राज्य में राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वहां के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच 'जंग' कोई नई बात नहीं है। इसी कड़ी में बुधवार को सीएम ममता बनर्जी ने गवर्नर धनखड़ के लिए 'लाट साहब' शब्द का इस्तेमाल किया था। जिस पर आज प्रतिक्रिया देते हुए जगदीप धनखड़ बोले, 'मुझे गाली देना आसान है।'

इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बीरभूम हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बताया था। ममता बनर्जी राज्यपाल के लिए 'लाट साहब' शब्द का प्रयोग करते हुए कहा था कि वह ( जगदीप धनखड़) लगातार राज्य के खिलाफ नकारात्मक बयान दे रहे हैं।

दुर्भाग्यपूर्ण घटना

सीएम ममता बनर्जी ने बीरभूम की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा, कि 'उनकी सरकार निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई करेगी। गौरतलब है, कि तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख की हत्या के बाद कथित भीड़ ने दर्जन भर घरों में आग लगा दी थी। रामपुरहाट इलाके की इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी।

राज्य जंगलराज के हवाले

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बीरभूम जिले में तृणमूल नेता की हत्या के बाद आठ लोगों को जिंदा जलाने की घटना पर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर तंज भी कसा। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, कि 'भयानक हिंसा और आगजनी की घटना संकेत दे रही है कि राज्य हिंसा की संस्कृति और जंगलराज के हवाले है।'

गवर्नर ने आगे लिखा, 'अब तक आठ लोगों की हत्या हो चुकी है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।' गवर्नर ने बताया, कि उन्होंने इस मामले को लेकर चीफ सेक्रेटरी से रिपोर्ट तलब की है। वहीं, ममता बनर्जी सरकार ने भी इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है।

Tags:    

Similar News