देशभर में तेज आंधी और बारिश के कारण 40 की मौत, वेस्ट यूपी में फसलें तबाह, अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गुजरात समेत कई राज्यों में आज भी बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया है। वैज्ञानिकों ने कहा कि बुधवार से लगातार तीन दिनों तक आंधी-तूफान व तेज बारिश होगी। दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
नई दिल्ली: देशभर में बारिश, आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की वजह से काफी जान-माल का नुकसान हुआ है। आकाशीय बिजली गिरने से देश के अलग-अलग राज्यों में अभी तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि उतने ही घायल हैं। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को भी मौसम इसी तरह खराब रहने अनुमान लगाया है।
ये भी पढ़ें...यूपी में आंधी-पानी ने बरपाया कहर, फसलें चौपट, 7 लोगों ने जान गंवाई
मंगलवार की शाम को मौसम अचानक बदल गया। गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड, हिमाचल, हरियाणा और नई दिल्ली में बारिश, आंधी और बिजली गिरने से 40 लोगों की मौत हो गई। जबकि उतने ही घायल हैं। ज्यादा नुकसान गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में हुआ है।
आकाशीय बिजली गिरने से 40 लोगों की मौत हुई है। जिनमें मध्यप्रदेश में 15, गुजरात में 11, राजस्थान में 7, पंजाब में 2, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत हुई है।
ये भी पढ़ें...यूपी में बारिश और आकाशीय बिजली का कहर, 17 लोगों की मौत
उधर मेरठ में भी तेज आंधी और हल्की बारिश हुई, जिस कारण दिन के तापमान में 9.2 डिग्री और रात में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। आंधी से वेस्ट यूपी में गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है।
बिजनौर और सहारनपुर में बूंदाबांदी व आंधी चलने से जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं गेहूं की फसल बिछ गई। आम व लीची की फसल में बौर को नुकसान पहुंचा है। बागपत में करीब 10 फीसदी गेहूं की फसल को नुकसान की आशंका है।
मुजफ्फरनगर में सोमवार रात आई आंधी से शहर और ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कई स्थानों पर हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरी है। सुबह तक आंधी जारी रही। शामली, बुलंदशहर और हापुड़ में ठंडी हवाओं के साथ रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने गुजरात समेत कई राज्यों में आज भी बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया है। वैज्ञानिकों ने कहा कि बुधवार से लगातार तीन दिनों तक आंधी-तूफान व तेज बारिश होगी। दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार गर्मी बढ़ने से लोगों की परेशान बढ़ती जा रही है। मंगलवार को कुछ जिलों में तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया। ऐसे में बारिश होने से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। तेज हवा के साथ आंधी आने की भी आशंका है।
ये भी पढ़ें...यूपी: गर्मी से बेहाल हुए लोग, मौसम विभाग ने बारिश और आंधी की जताई आशंका