रामायण एक्सप्रेस को लेकर हुआ ऐलान, भक्ति भाव के माहौल में करें श्रीलंका की ट्रिप

Update:2020-02-20 15:19 IST

नई दिल्ली: महाकाल एक्सप्रेस के बाद रेलवे एक बार फिर रामायण सर्किट पर ट्रेन चलाने की तैयारी में है। आईआरसीटीसी की यह टूरिस्ट ट्रेन 28 मार्च से चलने लगेगी। श्री रामायण एक्सप्रेस ट्रेन में आपको कई ख़ास चीजें देखने को मिलेंगी। ट्रेन के डब्बों पर जहां विनाइल रैपिंग से राम की पूरी जीवन यात्रा को पेंटिंग से दिखाया जाएगा।

ट्रेन के अंदर भजन-कीर्तन और भक्ति का मिलेगा पूरा भाव

वहीं ट्रेन के अंदर भी भजन-कीर्तन और भक्ति का पूरा भाव मिलेगा। इस सीज़न श्री रामायण एक्सप्रेस ट्रेन में एसी कोच भी लगाए जा रहे हैं ताकि हर तरह के श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार सफर कर सकें। इस ट्रेन का सफर 16 रात और 17 दिनों का होगा। यह ट्रेन श्रद्धालुओं को प्रभु राम से जुड़ी जगहों के दर्शन कराएगी।

ये होंगी खास बातें

इस सफर में श्रद्धालुओं को पूरी तरह शाकाहारी खाना, होटल, धर्मशाला और स्थानीय सफर के लिए बस सेवा भी मिलेगी। इस टूर पैकेज में स्लीपर क्लास की 360 सीटें हैं और इसके लिए एक आदमी को 16065 रुपये चुकाना होगा। जबकि एसी क्लास के लिए हर सवारी को 26775 रुपये देने होंगे। इस ट्रेन में एसी-3 की 330 सीटें होंगी।

यात्रा के दौरान मिलेगा श्रीलंका ट्रिप

इस ट्रेन से सफर के दौरान श्रीलंका की यात्रा के लिए भी 40 सीटें रखी गई हैं। जो मुसाफिर श्रीलंका तक की यात्रा करना चाहेंगे उन्हें 15वें दिन फ्लाइट से कोलंबो लेकर जाएँगे और अगले तीन दिन श्रीलंका में कैंडी, नुवारा एलिया और नेगोम्बो की यात्रा कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें:नमस्ते ट्रंप: ऐसे होगा अमेरिकी राष्ट्रपति का भव्य स्वागत, जारी हुआ वीडियो

जहां पर उन्हें सीता माता मंदिर, अशोक वाटिका, विभिषण मंदिर जैसी जगहों के दर्शन कराए जाएंगे। इसके लिए हर व्यक्ति को 37800 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।

ये भी पढ़ें:चिन्‍मयानंद की बढ़ी मुश्किलें, हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने पीड़िता पहुंची सुप्रीम कोर्ट

इन जगहों पर कराएगी दर्शन

-अयोध्या में राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी

-नंदी ग्राम के भारत मंदिर

-सीतामढ़ी के सीता माता मंदिर

-नेपाल के जनकपुर

-बनारस के तुलसी मानस मंदिर और संकट मोचन मंदिर

-प्रयाग के त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम

-श्रृगवेरपुर श्रृंगी ऋषि मंदिर

-चित्रकुट के रामघाट और सति अनुसूइया मंदिर

-नासिक के पंचवटी

-हंपी और रामेश्वरम

ये भी पढ़ें:शिवाजी महाराज पर बन रही है फिल्म, ये एक्टर निभायेगा भूमिका..

Tags:    

Similar News