जब प्लेन हाईजैकर के सामने बेखौफ खड़े हो गए थे अटल बिहारी

Update: 2018-08-16 12:05 GMT

लखनऊ : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत काफी नाजुक है। उनके चाहने वाले उनके सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे हैं। इस बीच हम आपको उनसे जुड़ा एक खास किस्सा बताते हैं।

पूर्व पीएम अटल की बात हो और 22 जनवरी 1992 याद नहीं आए ऐसा नहीं हो सकता है। इस मनहूस दिन लखनऊ से दिल्ली की ओर उड़े इंडियन एयरलाइंस के विमान को 15 मिनट के बाद ही हाइजैक कर लिया गया था।

अपहरणकर्ता की मांग पर प्लेन को लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड किया गया। अपहरणकर्ता मांग कर रहा था कि उसे अटल बिहारी वाजपेयी से मिलना है। धमकी दी कि मुलाकात नहीं हुई तो वो प्लेन को उड़ा देगा।

अटल उस समय लखनऊ में ही मौजूद थे। डीएम जब अटल के पास सर्किट हाउस पहुंचे तो उस समय अटल खाना खा रहे थे। डीएम ने वाजपेयी को पूरा मामला बताया। मामले की गंभीरता को समझ अटल एयरपोर्ट रवाना हो गए। अटल के साथ लालजी टंडन भी मौजूद थे। अटल अपहरणकर्ता के सामने थे। टंडन ने अपहरणकर्ता से कहा कि तुम वाजपेयी से मिलना चाहते थे वह तुम्हारे सामने खड़े हैं। तुम अपनी मांग रखो और पैर छू लो।

इसके बाद जैसे ही अपहरणकर्ता अटल के पैर छूने के लिए झुका सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया।

Tags:    

Similar News