महबूबा मुफ्ती ने टीम इंडिया की हार पर दिया विवादस्पद बयान, जानें पूरा मामला

महबूबा मुफ़्ती ने इंडियन टीम की न्यू जर्सी को लेकर विवादस्पद बयान दिया हैं। मुफ़्ती ने कहा कि, ‘मगर मैं कहूंगी कि नई जर्सी ही है जिसने टीम का अजेय रथ रोक दिया।’

Update: 2019-07-01 08:30 GMT
महबूबा मुफ्ती ने टीम इंडिया की हार पर दिया विवादस्पद बयान, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया पहली बार मैच हारी है। इंडियन टीम को इंग्लैंड ने रविवार को 31 रनों से हराया। इस मैच में टीम इंडिया नई जर्सी के साथ मैदान पर उतरी थी। इस नई जेरसी को लेकर भी बड़ा बवाल मचा हुआ है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने इंडियन टीम की न्यू जर्सी को लेकर विवादस्पद बयान दिया हैं।

यह भी पढ़ें: अमित शाह: राज्यसभा में पेश किया जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का प्रस्ताव

महबूबा मुफ़्ती ने किया ट्वीट

मुफ़्ती ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘आप मुझे अंधविश्वासी कह सकते हैं। मगर मैं यही कहूंगी कि नई जर्सी ही है जिसने भारतीय टीम का अजेय रथ रोक दिया।’ अपने इस ट्वीट की वजह से मुफ़्ती को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय ने निगम अफसर को बताया कच्चा खिलाड़ी, कही ये बात



यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए टेंशन हुई टाइट, अब विजय शंकर का घायलों में नाम, इनकी होगी एंट्री

इस बीच उमर अब्दुल्ला ने भी टीम इंडिया की निंदा की। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने निराशाजनक बल्लेबाजी की है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर टीम इंडिया सेमीफ़ाइनल में होती तो भी टीम ऐसा ही प्रदर्शन करती क्या।

Tags:    

Similar News