यूपी में अब तक 121 लोग कोरोना संक्रमित मिले, हेल्पलाइन नंबर जारी
अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने बताया कि पूरे यूपी के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका राहत कंट्रोल रूम का नंबर 1070 है। इसके अलावा 052222375656 पर भी कॉल कर सकते हैं। साथ ही 9454441036 व्हाट्सएप नंबर पर भी कोई सूचना दे सकते है।;
लखनऊ: देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के बीच यूपी में अब तक 121 लोगों में यह संक्रमण पाया गया है। इसमें 16 जिले में लोगों को पॉजिटिव पाया गया है। आज शाम शासन की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अपन मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी प्रमुख सचिव चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद एवं अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।
लॉकडाउन को 100 प्रतिशत सफल बनाया जाए
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कोरोना के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक करते हुए आज फिर से दोहराया कि इस लॉकडाउन को 100 प्रतिशत सफल बनाया जाए। उन्होंने नागरिकों से भी संयम बरतने की भी अपील की है।
तबलीकी जमात के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि अब तक 287 विदेशी लोग यूपी उत्तर प्रदेश में पाए गए हैं। जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 211 के पासपोर्ट जब्त किए गए है ।
286 क्वॉरेंटाइन किये गए तथा 32 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
उन्होने बताया कि 1172 लोगों को दिल्ली के उत्तर प्रदेश में चिंहित किया गया है। जिसमे 884 लोग आइसोलेट भी कर दिए गए है । 32 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है । 429 जमात के लोगो के सैंपल लिए जा चुके है और अन्य के भी सैंपल लिए जा रहे है । इसके साथ ही कार्यवाही करते हुवे 287 विदेशी मिले है। इनमें 286 क्वॉरेंटाइन किये गए तथा 32 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होेंने बताया कि टूरिस्ट वीजा लेकर धर्म का प्रचार करने के आरोप में एफआईआर 211 पासपोर्ट जब्त किये गए हैं।
ये भी देखें: राम-भक्त हुई मुस्लिम महिलाएं: तबलीगी जमात के लिए मांगी सद्बुद्धि, उतारी आरती
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री कल निराश्रित महिला, वृद्धावस्था, पेंशन धारको को पेंशन ऑनलाइन देंगे । 83 लाख लोगो को पेंशन दी जाएगी।
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने बताया कि पूरे यूपी के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका राहत कंट्रोल रूम का नंबर 1070 है। इसके अलावा 052222375656 पर भी कॉल कर सकते हैं। साथ ही 9454441036 व्हाट्सएप नंबर पर भी कोई सूचना दे सकते है।
टोल फ्री 18001805145 नंबर
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ अमित मोहन ने टोल फ्री 18001805145 नंबर को जारी किया। उन्होंने सभी जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी को कड़ाई से इसका पालन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बतया कि 9454441045 इस नंबर पर जो भी संस्था मदद करना चाहती है वह कर सकती है।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में टोटल 121 केस आएं हैं। 16 जिले में लोगों को पॉजिटिव पाया गया है। 17 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। सभी विभाग के लोगों का सहयोग मिल रहा है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के नंबर बहुत तेजी से नही बढ रहे है ।
ये भी देखें: PM मोदी का एलान: जनधन खाताधारकों के लिए खुशखबरी, यहां जानें कब आएंगे पैसे
कल से आज तक केवल 8 मामले आये है , यह सिर्फ लोगो की मदद से हुआ है । अभी तक हमारे 16 जिलों में संक्रमण है । मेरठ और गाजीपुर में एक एक कोरोना पॉजिटिव केस जमाअत से जुड़े कन्फर्म हुए हैं 429 जमात के लोगो के सैंपल लिए जा चुके है । और अन्य के भी सैंपल लिए जा रहे है ।