मंदिर-मस्जिद विवाद: वाराणसी पहुंचे एडीजी सुरक्षा, किया जायजा
काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के धार्मिक स्थलों के सुरक्षा व्यवस्था की नियमित समीक्षा होती है। इसी कड़ी में काशी के धार्मिक स्थल की सुरक्षा बैठक थी।;
वाराणासी: अयोध्या मंदिर का मसला सुलझ जाने के बाद अब लोगों की नजर काशी और मथुरा पर टिकी हैं। इस बीच वाराणासी में विवाद बढ़ते देख यूपी सरकार भी अलर्ट हो गई है। इसी क्रम में एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह सोमवार को बनारस के दौरे पर पहुंचे। एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने एडीजी जोन बृजभूषण, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, एसएसपी अमित पाठक और आलाधिकारियों संग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था परखी और कमिश्नर सभागार में बैठक कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को और बेहतर करने पर मंथन किया।
ये भी पढ़ें:फूडमैन को लोहिया संस्थान ने किया सम्मानित, दिया कोविड-19 उत्कृष्ट मानव सेवा पदक
एडीजी सुरक्षा ने निरीक्षण कार्य को भी देखा
काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के धार्मिक स्थलों के सुरक्षा व्यवस्था की नियमित समीक्षा होती है। इसी कड़ी में काशी के धार्मिक स्थल की सुरक्षा बैठक थी। काशी विश्वनाथ मंदिर में वर्तमान में निर्माण का कार्य भी चल रहा है। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था ठीक दिखी।
ये भी पढ़ें:मरेगी चीनी सेना: तैनात हो रहे विशाल जंगी जहाज, अब होगा भयानक युद्ध
सुरक्षा व्यवस्था को हाईटेक करने पर दिया जोर
उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सीआरपीएफ और सुरक्षा मुख्यालय के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया साथ ही सभी व्यवस्थाओं को और बेहतर करने का संकल्प लिया गया। बैठक में ADG जोन, जिलाधिकारी, आईजी रेंज, एसएसपी, एसपी सुरक्षा, सेना नायक सीआरपीएफ सहित सभी अधिकारी मौजूद रहें।
आशुतोष सिंह
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।